रामनवमी पर बक्सर में पहली बार हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

इस आयोजन के माध्यम से न केवल भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को दिव्यता और भव्यता दी जाएगी, बल्कि बक्सर की सनातन परंपरा को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा.








                                           


  • विश्वामित्र सेना के ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां पूरी
  • राजकुमार चौबे श्रद्धालुओं पर फूल बरसाकर देंगे राम जन्मोत्सव को नई ऊंचाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रामनवमी के पावन अवसर पर इस वर्ष बक्सर में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है. पहली बार जिले में विश्वामित्र सेना द्वारा श्रद्धालुओं और शोभायात्राओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. इस आयोजन के माध्यम से न केवल भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को दिव्यता और भव्यता दी जाएगी, बल्कि बक्सर की सनातन परंपरा को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा.

विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने बताया कि यह आयोजन बक्सर के धार्मिक इतिहास को नई पहचान देगा. उन्होंने कहा कि बक्सर की सांस्कृतिक विरासत अयोध्या और काशी जितनी ही प्राचीन और गौरवशाली रही है, जिसे अब पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. रामनवमी के मौके पर शहर के प्रमुख मंदिरों, धार्मिक स्थलों और शोभायात्राओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी.

कार्यक्रम की शुरुआत 6 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे बक्सर हवाई अड्डे से होगी, जहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे राष्ट्रीय संयोजक का स्वागत किया जाएगा. 1:10 से 2:00 बजे तक सम्मान समारोह और प्रेस वार्ता का आयोजन होगा. इसके बाद हेलीकॉप्टर ब्रह्मपुर धाम के लिए उड़ान भरेगा, जहां बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर और पांडेपुर के कुलदेवता स्थल पर पुष्प वर्षा की जाएगी.

2:30 बजे डुमरांव के प्रमुख मंदिरों—डुमरेजनी, विष्णु, बिहारी जी, लंगटू महादेव, राजराजेश्वर और मां काली मंदिर—पर फूलों की वर्षा होगी. 2:45 बजे एयरपोर्ट वापसी के बाद 3:00 बजे चौसा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, जैसे महादेवा घाट, च्यवन मुनि आश्रम, और महावीर मंदिर तक यह आयोजन जारी रहेगा.

3:30 बजे बक्सर गोलंबर स्थित महावीर मंदिर में पुष्प वर्षा और स्वागत कार्यक्रम होगा, जिसके बाद अहिरौली मठिया, अहिल्या धाम, नारद मुनि आश्रम, चरित्रवन, गौरी शंकर मंदिर और शहर के अन्य सभी प्रमुख मंदिरों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. 4:00 बजे रामरेखा घाट पर अंतिम पुष्प वर्षा होगी और 5:15 बजे बंगाली टोला स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में राजकुमार चौबे विशेष संबोधन देंगे.

यह आयोजन बक्सरवासियों के लिए गर्व का क्षण होगा, जिससे सनातन संस्कृति को वैश्विक पहचान और धार्मिक आस्था को नई प्रेरणा मिलेगी. आयोजकों ने श्रद्धालुओं से इसमें भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है.











Post a Comment

0 Comments