डाकघर की शाखा खोली जाएगी और उसी भवन की ऊपरी मंजिल पर कैंटीन का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा ई-सेवा केंद्र के नजदीक एक अत्याधुनिक एटीएम लगाया जाएगा, जिसमें पैसे जमा करने और निकालने दोनों की सुविधा होगी.
- जल निकासी के लिए बनेगा नया नाला, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की भी व्यवस्था
- अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण, जल्द शुरू होंगे निर्माण कार्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में वादकारियों और अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. न्यायालय परिसर में अब डाकघर की शाखा, एटीएम और कैंटीन जैसी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. बरसात में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए जल निकासी हेतु नया नाला भी बनाया जाएगा. साथ ही महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण कर परिसर को और अधिक सुव्यवस्थित बनाया जाएगा.
इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि और अधिवक्ता संघ के महासचिव सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक भूमि का चयन किया.
निरीक्षण के बाद अधिवक्ता संघ के महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से अधिवक्ता और न्यायालय आने वाले वादकारी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझते आ रहे हैं. बरसात के दिनों में परिसर में जलभराव से स्थिति और भी विकट हो जाती है. ऐसे में नाले का निर्माण अत्यंत आवश्यक हो गया था.
महासचिव ने यह भी बताया कि उत्पाद न्यायालय के पास डाकघर की शाखा खोली जाएगी और उसी भवन की ऊपरी मंजिल पर कैंटीन का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा ई-सेवा केंद्र के नजदीक एक अत्याधुनिक एटीएम लगाया जाएगा, जिसमें पैसे जमा करने और निकालने दोनों की सुविधा होगी.
न्यायालय के पिछले हिस्से में स्थित दरवाजे को भी स्थानांतरित किया जाएगा. प्रस्ताव है कि लोक अदालत के सामने बने प्रवेश द्वार को हटाकर दूसरे स्थान पर नया प्रवेश द्वार स्थापित किया जाए, ताकि परिसर में अधिक खुला स्थान मिल सके और आवाजाही भी सुगम हो.
इसके साथ ही महिला व पुरुष दोनों के लिए स्वच्छ और पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरे किए जाएंगे, जिससे न्यायालय आने वाले हर व्यक्ति को बेहतर वातावरण मिल सके.
0 Comments