ट्रेन के गार्ड ब्रेक से बरामद हुई शराब की बड़ी खेप, आरपीएफ-जीआरपी ने दबोचे चार तस्कर ..

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मधुपुर जाने वाली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के बक्सर स्टेशन पहुंचने पर टीम की नजर गार्ड ब्रेक पर पड़ी. दरवाजा बार-बार अंदर से बंद किया जा रहा था, जिससे संदेह गहरा गया. तुरंत ट्रेन को रोककर नाटकीय ढंग से गार्ड ब्रेक का दरवाजा किसी तरह खुलवाया गया, जहां से शराब की भारी खेप बरामद हुई.









                                           







  • बक्सर स्टेशन पर ट्रेन रोककर की गई छापेमारी, 14 बोरी में मिली खेप
  • करीब दो लाख रुपये कीमत की 612 बोतल शराब जब्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में रविवार की रात बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के गार्ड ब्रेक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. टीम ने मौके से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 14 बोरी में भरी कुल 612 बोतल विभिन्न ब्रांड की शराब जब्त की. बरामद खेप की अनुमानित कीमत 1,89,640 रुपये आंकी गई है.

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में बक्सर आने-जाने वाली ट्रेनों में रविवार रात सघन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मधुपुर जाने वाली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के बक्सर स्टेशन पहुंचने पर टीम की नजर गार्ड ब्रेक पर पड़ी. दरवाजा बार-बार अंदर से बंद किया जा रहा था, जिससे संदेह गहरा गया. तुरंत ट्रेन को रोककर नाटकीय ढंग से गार्ड ब्रेक का दरवाजा किसी तरह खुलवाया गया, जहां से शराब की भारी खेप बरामद हुई.

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए चारों तस्कर गहमर स्टेशन से शराब की खेप लेकर ट्रेन में सवार हुए थे और उसे गार्ड ब्रेक में छिपाकर ले जा रहे थे. आरोपियों की पहचान पटना गर्दनीबाग के रमेश साहनी के पुत्र रोशन कुमार, कपिल साहनी के पुत्र पप्पु कुमार, पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामधनीपुर निवासी स्व. उमेश पासवान के पुत्र रोहित कुमार और बेगूसराय जिले के फुलमाली गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से की. पकड़े गए सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल लगातार शराब और अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए सक्रिय है और आगे भी ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे.

छापेमारी टीम में एसआई विजेन्द्र मुवाल, एसआई दिनेश चौधरी, एएसआई उमेश कुमार राय और जीआरपी के सिपाही शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि गार्ड ब्रेक में तस्करी का यह तरीका पहले भी कई बार सामने आ चुका है, लेकिन इस बार बरामद मात्रा और पकड़े गए आरोपियों की संख्या अधिक होने के कारण मामला गंभीर है.

रेलवे सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि त्योहारों या विशेष मौकों पर ट्रेनों में शराब की तस्करी बढ़ने की संभावना रहती है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जांच अभियान और सख्त किए जाएंगे. बक्सर स्टेशन पर हुई इस कार्रवाई से साफ है कि शराब तस्करी के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा.







Post a Comment

0 Comments