बक्सर में कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ पुतला दहन, वोट चोरी का आरोप लगा सांसदों की गिरफ्तारी पर जताया आक्रोश ..

कहा कि मोदी सरकार के अहंकार से न केवल देश, बल्कि पूरी दुनिया अचंभित है. लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी गई सरकार का कर्तव्य है कि वह विपक्ष की बात सुने, लेकिन आज सभी विपक्षी सांसदों को बिना उनकी बात सुने हिरासत में लिया गया. 









                                           







  • डॉ मनोज पांडेय बोले - लोकतंत्र को कुचल रही है केंद्र सरकार
  • सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘वोट चोरी गद्दी छोड़ो’ और ‘मोदी सरकार इस्तीफा दो’ के नारे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कांग्रेस कमेटी ने रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. यह प्रदर्शन विपक्ष के सांसदों को हिरासत में लेने और कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘वोट चोरी गद्दी छोड़ो’, ‘काला कानून वापस लो’ और ‘मोदी सरकार इस्तीफा दो’ जैसे नारे लगाए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मनोज पांडेय ने की. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अहंकार से न केवल देश, बल्कि पूरी दुनिया अचंभित है. लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी गई सरकार का कर्तव्य है कि वह विपक्ष की बात सुने, लेकिन आज सभी विपक्षी सांसदों को बिना उनकी बात सुने हिरासत में लिया गया. यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने इस रवैये से बाज नहीं आया, तो कांग्रेस उग्र लेकिन अहिंसात्मक आंदोलन करने को विवश होगी.

डॉ पांडेय ने राहुल गांधी के हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें भाजपा–ईसीआई गठजोड़ द्वारा वोटर सूची में हेरफेर और चुनावी धांधली का खुलासा किया गया. उन्होंने कहा, “हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, वोट पर किसी की नजर नहीं लगने देंगे.”

प्रदेश प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि बक्सर के कांग्रेस कार्यकर्ता हर मोर्चे पर चट्टान की तरह खड़े रहेंगे और लोकतंत्र विरोधी कदमों का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

इस मौके पर वरिष्ठ नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा, भृगुनाथ तिवारी, संजय कुमार पांडेय, निर्मला देवी, कुमकुम देवी, त्रिजोगी मिश्रा, रामकुमार आर्य, अजय यादव, राकेश यादव, राजू यादव, बब्बन तुरहा, रोहित उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, शिवाकांत मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे, जमाल अली, संजय दुबे, पप्पू दुबे, रविंद्र राय, अभय मिश्रा, जय राम राम, वीरेंद्र राम और भोला ओझा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.








Post a Comment

0 Comments