बताया कि बक्सर के बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से जिले का नाम रोशन किया है. ऐसे बच्चों को सार्वजनिक रूप से मंच देकर सम्मानित करना केवल उनका उत्साहवर्धन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का कार्य भी है.
- 10 अप्रैल को एम.जी. रेजीडेंसी होटल में होगा आयोजन
- विश्वामित्र शाखा के तत्वावधान में विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बक्सर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु भारत विकास परिषद् की विश्वामित्र शाखा, बक्सर के तत्वावधान में 10 अप्रैल को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम होटल एम.जी. रेजीडेंसी, बायपास रोड, बक्सर में शाम 4 बजे से आरंभ होगा.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए परिषद् की शाखा अध्यक्ष वर्षा पांडेय ने बताया कि बक्सर के बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से जिले का नाम रोशन किया है. ऐसे बच्चों को सार्वजनिक रूप से मंच देकर सम्मानित करना केवल उनका उत्साहवर्धन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का कार्य भी है. उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच बने और प्रतिभाओं को उचित पहचान मिले."
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्मान-पत्र, स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ प्रदान किए जाएंगे. परिषद के सदस्य उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत करेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं शाखा अध्यक्ष वर्षा पांडेय करेंगी. साथ ही इस अवसर पर परिषद की आगामी वार्षिक कार्ययोजना को लेकर एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें परिषद के सभी दायित्वधारी और सदस्य शामिल होंगे.
भारत विकास परिषद् एक राष्ट्रीय सेवा संगठन है जो शिक्षा, सेवा, संस्कार और सहयोग के चार प्रमुख स्तंभों पर कार्य करता है. बक्सर में यह संस्था वर्षों से समाजसेवा, सांस्कृतिक आयोजनों तथा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु सक्रिय है.
विश्वामित्र शाखा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के सम्मान का माध्यम बनेगा, बल्कि शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का भी कार्य करेगा.
0 Comments