भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प, चौसा से विधानसभा तक पहुंचाएंगे पार्टी की बात

कहा कि भाजपा एक संगठनात्मक पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होती है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं.

बैठक कर बाहर निकलते कार्यकर्ता









                                           


  • बघेलवा गांव में मंडल अध्यक्ष ने किया आयोजन
  • जनकल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : : चौसा प्रखंड अंतर्गत बघेलवा गांव में भारतीय जनता पार्टी के चौसा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाश राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश चौबे के आवास पर आयोजित हुआ, जिसमें मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष प्रकाश राय ने कहा कि भाजपा एक संगठनात्मक पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होती है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं.

इस अवसर पर भाजपा बक्सर जिला के महामंत्री लक्ष्मण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता की राजनीति नहीं करती, बल्कि राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ काम करती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की रीति-नीति को गांव-गांव तक फैलाने की अपील की.

सम्मेलन में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर पार्टी को बूथ स्तर पर सशक्त बनाने और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए तन-मन से जुट जाने का संकल्प लिया.

बैठक में चौसा ग्रामीण मंडल के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इनमें प्रमुख रूप से राजा राय, अजय चौबे, जयप्रकाश राय, रवि चौबे, गोपाल राय, शिव शंकर राय, राजेंद्र दुबे, रवि गुप्ता, भोला चौबे, पूर्णेन्द्र कुमार चौबे, कौशलेंद्र कात्यान, मुन्ना प्रसाद राय आदि कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही.

सम्मेलन के अंत में पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश चौबे ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और आने वाले चुनावों में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया.












Post a Comment

0 Comments