तेज रफ्तार बनी काल : दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दंपति समेत तीन जख्मी

दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. खलवा इनार के पास तेज रफ्तार में दौड़ती दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दंपति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.









                                           



- सामने से आ रही गाड़ी से बचने की कोशिश में हुआ भीषण हादसा
- घायलों को पटना रेफर, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. खलवा इनार के पास तेज रफ्तार में दौड़ती दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दंपति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव निवासी बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. घायल लोगों में अमसारी के रोहित यादव और कोपवां गांव के छोटेलाल पाल व उनकी पत्नी सविता देवी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, कोपवां निवासी दंपति अपनी बाइक से डुमरांव से गांव लौट रहे थे, जबकि अमसारी गांव के बिट्टू और रोहित दूसरी बाइक से डुमरांव की ओर आ रहे थे. इसी दौरान खलवा इनार के पास एक अन्य वाहन से बचने के चक्कर में दोनों बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन काफी तेज रफ्तार में थे और टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरे और दोनों बाइकें दूर तक घिसटती चली गईं.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और डायल 112 को फोन कर पुलिस को खबर दी. थोड़ी ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने बिट्टू कुमार को मृत घोषित कर दिया. बाकी तीनों घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया था. हादसे में एक युवक की जान चली गई है, जबकि तीन लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस हादसे की बारीकी से जांच कर रही है. 










Post a Comment

0 Comments