पार्टी स्थापना दिवस पर जनसंघ से लेकर भाजपा तक के सफर को किया गया स्मरण

नेताओं ने भाजपा के जनसंघ काल से लेकर वर्तमान समय तक के राजनीतिक सफर का उल्लेख करते हुए इसे गर्व की यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और देश के विकास व गौरव की नई गाथा लिख रही है.









                                           

  • भाजपा स्थापना दिवस पर बक्सर नगर में कार्यक्रम आयोजित
  • वरिष्ठ नेताओं ने कहा – सबका साथ, सबका विकास की राह पर चल रही पार्टी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को बक्सर नगर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा ने की, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी रही.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विनोद चौधरी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा रोहतास जिले के संगठन प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में नेताओं ने भाजपा के जनसंघ काल से लेकर वर्तमान समय तक के राजनीतिक सफर का उल्लेख करते हुए इसे गर्व की यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और देश के विकास व गौरव की नई गाथा लिख रही है.

हिमांशु चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के मूलमंत्र के साथ भाजपा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आम लोगों तक सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुंचाएं और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक प्रसारित करें.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अंजय चौबे द्वारा किया गया. इस मौके पर प्रेम मिश्रा, धर्मेंद्र राय, मुकेश पांडेय, मनीष चौबे, राकेश राय, पवन चौरसिया, सोनी राय, संतोष मिश्रा, गुड्डू राय, सोनू चौबे, आशुतोष राय, अजय श्रीवास्तव एवं अंजू रावत की उपस्थिति विशेष रूप से रही.

स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाते हुए यह संकल्प लिया कि आगामी चुनावों में भाजपा को और मजबूत किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को और ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा.











Post a Comment

0 Comments