मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता पाई गई. बिल और वाउचर अद्यतन नहीं थे. शिक्षिका विभा गुप्ता बिना सूचना लंबे समय से अनुपस्थित पाई गईं. खेल सामग्री अनुपयोगी स्थिति में थी और चहारदीवारी टूटी हुई मिली. हाउसकीपिंग एजेंसी से मिलीभगत की भी संभावना जताई गई है.
![]() |
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय (फाइल इमेज) |
- कन्या मध्य विद्यालय अमरपुर और मध्य विद्यालय महावीर चबुतरा में अनियमितताओं का भंडाफोड़
- लिपिक रामकुंवर सिंह यादव पर पेंशन भुगतान में देरी और ड्यूटी से गायब रहने का आरोप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला शिक्षा कार्यालय ने दो विद्यालयों और एक लिपिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की पहल की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अलग-अलग तीन पत्र जारी कर स्कूलों में पाई गई गंभीर अनियमितताओं पर जवाब मांगा है. साथ ही कार्यालय के लिपिक रामकुंवर सिंह यादव को भी नोटिस जारी किया गया है.
कन्या मध्य विद्यालय अमरपुर के निरीक्षण में पाया गया कि शौचालयों में पानी की सुविधा नहीं थी. विद्यालय की कक्षाएं जर्जर हालत में थीं. मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता पाई गई. बिल और वाउचर अद्यतन नहीं थे. शिक्षिका विभा गुप्ता बिना सूचना लंबे समय से अनुपस्थित पाई गईं. खेल सामग्री अनुपयोगी स्थिति में थी और चहारदीवारी टूटी हुई मिली. हाउसकीपिंग एजेंसी से मिलीभगत की भी संभावना जताई गई है.
मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा के निरीक्षण में प्रिंटर और पीने का पानी उपलब्ध कराने वाला यंत्र खराब पाया गया. शौचालय गंदे थे. कंपोजिट ग्रांट की राशि के उपयोग में पारदर्शिता नहीं थी. शिक्षिका संध्या सिंह बिना सूचना अनुपस्थित थीं. सफाई के नाम पर भुगतान में भी अनियमितता देखी गई.
इधर जिला शिक्षा कार्यालय के लिपिक रामकुंवर सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने सेवानिवृत्त परिचारी अनिल कुमार राम के ग्रुप बीमा और अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान छह महीने बाद भी नहीं किया. इसके लिए उन्हें पहले ही आवेदन प्राप्त हो चुका था. साथ ही 24 अप्रैल की शाम 4:55 बजे के बाद वे कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए. इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.
डीइओ कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित कर्मचारी और शिक्षकों का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है.
0 Comments