300 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची किशोरी, मिस्ड कॉल वाला प्यार बना परेशानी का सबब ..

दोनों के बीच करीब दो वर्षों से बातचीत चल रही थी. किशोरी ने प्रेमी से मिलने के लिए स्कूल जाने का बहाना बनाकर घर से निकलने का फैसला किया. किशोरी ने ट्रेन से आरा पहुंचकर प्रेमी को सूचना दी, फिर बस से दावथ के लिए रवाना हो गई.

 









                                           





- किशोरी की खराब हालत, पुलिस ने कराया इलाज
- दो वर्षों से चल रही थी बातचीत, पुलिस ने प्रेमी को लिया हिरासत में

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मिस्ड कॉल से शुरू हुआ एक प्रेम संबंध आखिरकार बक्सर स्टेशन के पास विवाद और हंगामे में बदल गया. मधुबनी जिले की एक किशोरी अपने कथित प्रेमी से मिलने के लिए करीब तीन सौ किलोमीटर दूर रोहतास जिले के दावथ पहुंची थी. दोनों वहां से बाइक पर बक्सर आए, लेकिन स्टेशन परिसर के पास उनका झगड़ा होने लगा. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई. किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र की किशोरी और रोहतास जिले के दावथ क्षेत्र के अमरजीत ठाकुर के बीच मिस्ड कॉल से संपर्क हुआ था. दोनों के बीच करीब दो वर्षों से बातचीत चल रही थी. किशोरी ने प्रेमी से मिलने के लिए स्कूल जाने का बहाना बनाकर घर से निकलने का फैसला किया. किशोरी ने ट्रेन से आरा पहुंचकर प्रेमी को सूचना दी, फिर बस से दावथ के लिए रवाना हो गई.

अमरजीत ने किशोरी को पीरो में बस से उतारकर बाइक से बक्सर ले आया. यहां उसने अपने एक साथी को भी बुलाया और तीनों बक्सर रेलवे स्टेशन के पास एक मैदान में पहुंचे. किसी बात को लेकर उनका झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद किशोरी बेहोश होकर गिर पड़ी.

स्थानीय लोगों ने सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किशोरी और प्रेमी को अपनी हिरासत में लिया और किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

इस घटना की जानकारी मधुबनी पुलिस को भी दी गई है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों और मधुबनी पुलिस को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किशोरी के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.









Post a Comment

0 Comments