नशे के ओवरडोज से युवक की मौत की आशंका

शव के पास से सिरिंज और प्रतिबंधित दवा की शीशी बरामद होने के बाद पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज से हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के सही कारणों का इंतजार किया जा रहा है.









                                           




  • सैनिक कॉलोनी के पास बधार में मिला शव, सिरिंज और प्रतिबंधित दवा की शीशी बरामद
  • पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, पहचान की कोशिश जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा धर्म कांटा के समीप सैनिक कॉलोनी के पास स्थित बधार में गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव के पास से सिरिंज और प्रतिबंधित दवा की शीशी बरामद होने के बाद पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज से हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के सही कारणों का इंतजार किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने खेत में शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है. उसने काली टी-शर्ट और सफेद पैंट पहन रखी थी. शव के पास एक जोड़ी काले रंग के जूते भी मिले हैं.

घटनास्थल से बरामद सिरिंज और दवा की शीशी के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि युवक नशे का आदी था और संभवतः ओवरडोज के कारण उसकी जान चली गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी.

घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने सिरिंज और दवा की शीशी को जब्त कर लिया और अन्य साक्ष्य भी जुटाए. घटनास्थल पर मौजूद एसआई देवेंद्र शुक्ला ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका लगातार असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है. पहले भी यहां संदिग्ध गतिविधियां देखी जा चुकी हैं, लेकिन इस बार युवक की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.










Post a Comment

0 Comments