फाउंडेशन स्कूल में गूंजा शौर्य का जयघोष, कुंवर सिंह के पराक्रम को किया नमन ..

शुरुआत बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई. इसके बाद विद्यार्थियों ने उनके जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में निभाई भूमिका पर नाट्य मंचन किया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और साहस का प्रदर्शन करते हुए पिरामिड संरचनाएं बनाई, जिसे खूब सराहा गया.










                                           




  • बच्चों ने किया नाट्य मंचन, एनसीसी कैडेट्स ने दिखाया साहस
  • सेवानिवृत्त सैनिकों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव, अतिथियों का हुआ सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : फाउंडेशन स्कूल, बक्सर में 1857 के वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य दिवस पर देशभक्ति और पराक्रम से ओतप्रोत भव्य आयोजन हुआ. पूरा विद्यालय परिसर 'भारत माता की जय' और 'वीर कुंवर अमर रहें' के नारों से गूंज उठा.


कार्यक्रम की शुरुआत बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई. इसके बाद विद्यार्थियों ने उनके जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में निभाई भूमिका पर नाट्य मंचन किया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और साहस का प्रदर्शन करते हुए पिरामिड संरचनाएं बनाई, जिसे खूब सराहा गया.

कार्यक्रम में बनारपुर की मुखिया ममता देवी, बड़का गांव की मुखिया कविता देवी, खीरी उपमुखिया अमोद त्रिगुण, बसुधर मुखिया अशोक राय, मेजर (डॉ.) पी के पांडेय तथा भारतीय सेना के 50 से अधिक पूर्व सैनिक शामिल हुए.
मेजर पांडे ने छात्रों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और कर्तव्य की सीख देते हुए उन्हें देश का भविष्य बताया. वहीं मुखिया रेखा देवी ने छात्रों के आत्मविश्वास की सराहना की.


विद्यालय के मार्गदर्शक डॉ. राजेश्वर मिश्रा ने शिक्षा के साथ सामाजिक सहभागिता पर जोर दिया. प्रधानाचार्य विकास ओझा ने बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता को प्रेरणा बताया, जबकि निदेशक प्रदीप मिश्रा ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया.


अंत में उप-प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में एस के दुबे, ए के ओझा, रामायण राय, अजय तिवारी, संजीव सिंह, राजीव पाठक, संजीत किशोर, सरोज सिंह, अमित कुमार, अनुपमा पाठक, सोनी भारती, बीरेंद्र प्रधान समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.
यह आयोजन छात्रों में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व और आत्मबल का संचार करने वाला बना.










Post a Comment

0 Comments