बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है. इसके अलावा रक्तदान से पहले और बाद में की जाने वाली जांचों से व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी मिलती है.
- डीएवी स्कूल के प्राचार्य समेत 15 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
- रेडक्रॉस और ब्लड संस्था के सहयोग से हुआ प्रेरणादायक आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डीएवी पब्लिक स्कूल, लालगंज बक्सर में गुरुवार को सामाजिक सरोकारों से जुड़ी एक प्रेरणादायक पहल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर में सुबह 9:30 बजे शुरू हुए इस शिविर का उद्घाटन डीएवी के प्राचार्य सह प्रक्षेत्र पदाधिकारी वी आनंद कुमार ने किया. उनके साथ रेडक्रॉस बक्सर के उप चेयरमैन सौरभ कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सुमित मानसिंहका तथा ब्लड संस्था के कुमार गौरव श्रीवास्तव, प्रियेश, प्रभा रंजन और प्रविव रंजन उपस्थित रहे.
इस शिविर में कुल 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इनमें रक्तवीरांगना सुश्री सुमन सिंह के अलावा वी आनंद कुमार, प्रभु भूषण श्रीवास्तव, अजय कुमार उपाध्याय, चंद्र भानु गुप्ता, विजय भूषण सिंह, सुदीप मंडल, मनोज कुमार झा, माधव कुमार, संतोष कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, परमबोध कुमार प्रिए, राज कुमार, अभिभावक दीपक कुमार और डॉ. चंदन वर्मा शामिल रहे.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य वी आनंद कुमार ने रक्तदान को एक महान दान बताते हुए इसके स्वास्थ्य लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है. इसके अलावा रक्तदान से पहले और बाद में की जाने वाली जांचों से व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी मिलती है, जिनमें रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन और संक्रमणों की जांचें शामिल होती हैं.
उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जिससे तीन लोगों को जीवनदान मिल सकता है. यह न केवल जरूरतमंदों की मदद करता है बल्कि रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ देता है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी करें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को डीएवी स्कूल की ओर से प्रतीक चिन्ह और रेडक्रॉस एवं ब्लड संस्था की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. आयोजन को 'शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा' का नाम देते हुए इसे समाज के कल्याण के लिए एक मानवीय पहल बताया गया.
इस सफल आयोजन में शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा, रेडक्रॉस ब्लड बैंक के अनुराग कुमार, संतोष कुमार सिंह, चंदन कुमार, मुकेश कुमार और अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य वी आनंद कुमार ने सभी रक्तदाताओं, रेडक्रॉस एवं ब्लड संस्था के पदाधिकारियों तथा विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया.
0 Comments