स्वामी चिन्मयानंद बापू जी भारत ही नहीं, विदेशों में भी श्रीराम कथा के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना का प्रचार कर चुके हैं. वे वेद, पुराण और श्रीरामचरितमानस के गूढ़ अर्थों को सरल भाषा में जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रसिद्ध हैं.
- देवकीनंदन ठाकुर की कथा के मंच पर होंगे उपस्थित
- आयोजन की जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्रा ने दी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामकथा मर्मज्ञ परम पूज्य स्वामी चिन्मयानंद बापू का आगमन कल 14 अप्रैल को बक्सर में होने जा रहा है. वे यहां आइटीआई मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के मंच पर उपस्थित होंगे, जो इस समय देवकीनंदन ठाकुर के सान्निध्य में हो रही है. इस विशेष आयोजन की जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्रा ने दी है.
स्वामी चिन्मयानंद बापू जी भारत ही नहीं, विदेशों में भी श्रीराम कथा के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना का प्रचार कर चुके हैं. वे वेद, पुराण और श्रीरामचरितमानस के गूढ़ अर्थों को सरल भाषा में जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रसिद्ध हैं. बक्सरवासियों के लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि उन्हें स्वामी जी के सान्निध्य में आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
देवकीनंदन ठाकुर के सान्निध्य में हो रही भागवत कथा में इन दिनों प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में स्वामी चिन्मयानंद बापू जी की उपस्थिति से आयोजन और भी विशेष हो जाएगा. विजय मिश्रा ने बताया कि स्वामी जी कल दोपहर तक बक्सर पहुंचेंगे और उसी दिन कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे.
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से समय से पहुंचने और अनुशासन का पालन करने की अपील की है. सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर भी व्यापक तैयारी की गई है. आयोजकों ने स्वामी जी के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रमों की भी रूपरेखा बनाई है.
0 Comments