कहा कि इस संसार में अगर कोई सबसे बड़ा धन है, तो वह माता-पिता का आशीर्वाद है. यह वो शक्ति है जो जीवन की सबसे कठिन राहों को भी सहज बना देती है. उसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म विहीन शिक्षा विनाश का कारण होती है.
- रावण का उदाहरण देकर बताया - धर्म से विचलन का मिला परिणाम
- कहा – सच्ची शिक्षा वही जो संस्कार दे और परिवार से जोड़े
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित आइटीआई मैदान में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को गहराई से छू लेने वाला आध्यात्मिक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस संसार में अगर कोई सबसे बड़ा धन है, तो वह माता-पिता का आशीर्वाद है. यह वो शक्ति है जो जीवन की सबसे कठिन राहों को भी सहज बना देती है. उसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म विहीन शिक्षा विनाश का कारण होती है.
महाराज श्री ने बताया कि संतों का सान्निध्य और भगवान की कथा सुनना दुर्लभ सौभाग्य है. यह केवल उन्हीं को प्राप्त होता है जिन पर पूर्वजों और प्रभु की विशेष कृपा होती है. उन्होंने कहा कि पद, प्रतिष्ठा और धन क्षणभंगुर हैं. यदि जीवन में धर्म नहीं है तो सब कुछ होते हुए भी विनाश निश्चित है.
रावण का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वह समस्त वेदों का ज्ञाता था, शक्तिशाली था, लेकिन धर्म से विमुख हो जाने के कारण उसका पतन हो गया. यह हमें सिखाता है कि ज्ञान तभी उपयोगी है जब उसका प्रयोग मर्यादा और नीति के अनुरूप हो.
आज के समय में माता-पिता के प्रति बच्चों की उपेक्षा पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा केवल सूचनाएं दे रही है, संस्कार नहीं. यदि कोई शिक्षा हमें अपने जीवनदाताओं का सम्मान करना नहीं सिखा सके, तो वह अधूरी है.
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति, भाषा और परंपरा हमारी आत्मा हैं. “वसुधैव कुटुम्बकम्” का संदेश ही हमें दुनिया से अलग बनाता है. जो लोग इनसे दूर हैं, वे अपने मूल से कट रहे हैं.
कथा में विजय मिश्र, कल्लू राय, सौरभ तिवारी, बिक्की राय, सुमित राय, श्याम राय, रोहित मिश्र, दीपक सिंह, दीपक यादव, निशु राय, विकास राय, आशु राय, अमित पाठक, अविनाश पाण्डेय, नवीन राय, अक्षय ओझा, पुटुस राय, पवन, बैजू, कौशल समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि बक्सर में देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने का मौका मिल रहा है. आयोजन करता विजय मिश्र ने बताया कि जिला मुख्यालय के आई टी आई मैदान में दिनांक 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दोपहर 3:30 बजे से श्रीमद् भागवत कथा कही जा रही है. जिसमें शामिल होने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं में न सिर्फ बक्सर बल्कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश और कैमूर तथा आरा और पटना जिले से भी लोगों का आगमन हो रहा है.
0 Comments