अंदेशा जताया जा रहा है कि कन्हैया पुल पर बैठा था और संतुलन बिगड़ने से वह पीछे की ओर गिर गया. नीचे गिरने से उसकी गर्दन में गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
- पुल से गिरकर मौत की आशंका
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव के हरियाणा फॉर्म स्थित जीएनएम भवन के पीछे मंगलवार सुबह एक ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान निमेज टोला मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय कन्हैया वर्मा के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, कन्हैया सोमवार शाम अपने एक दोस्त के साथ बंझू डेरा की ओर गया था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. रातभर खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला. मंगलवार सुबह कन्हैया का छोटा भाई मोहन वर्मा खोजते-खोजते नर्सिंग कॉलेज के पास पहुंचा, जहां पुल पर उसे भाई की एक चप्पल दिखाई दी. जब उसने नीचे झांका, तो पुल के नीचे कन्हैया का शव पड़ा मिला.
ऊंचाई से गिरने की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, पुल की ऊंचाई लगभग 40 फीट है। प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि कन्हैया पुल पर बैठा था और संतुलन बिगड़ने से वह पीछे की ओर गिर गया. नीचे गिरने से उसकी गर्दन में गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस अन्य संभावित पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
परिजनों में मातम
कन्हैया अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ई-रिक्शा चलाता था. परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अचानक इस तरह उसकी मौत से परिवार स्तब्ध है. घर में कोहराम मच गया है और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव थाना प्रभारी शंभू कुमार भगत, अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा और पीएसआई विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
0 Comments