दोनों ही मामलों में उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. जब्त शराब, वाहन और गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित थानों को सौंप दिया गया है. उत्पाद विभाग की इन कार्रवाइयों से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
- महात्मा गांधी नगर से आरोपी के साथ 58 लीटर शराब बरामद
- वीर कुंवर सिंह जांच चौकी पर स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब जब्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : उत्पाद विभाग की टीम ने दो अलग-अलग छापेमारी में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 420.91 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. पहली कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर में की गई, जहां एक व्यक्ति को 58.060 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई वीर कुंवर सिंह जांच चौकी पर हुई, जिसमें एक स्कॉर्पियो वाहन से 362.85 लीटर शराब जब्त कर एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. दोनों ही कार्रवाइयां अधीक्षक मद्य निषेध के निर्देश पर की गईं.
दोपहर में की गई पहली कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर में छापेमारी कर अशोक पाण्डेय, पिता स्वर्गीय चितेश्वर पाण्डेय, निवासी मुसाफिरगंज, थाना नगर, बक्सर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड की विदेशी शराब के 317 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 मिलीलीटर) और किंगफिशर ब्रांड की दो बीयर केन (प्रत्येक 500 मिलीलीटर) बरामद की गई. कुल जब्त शराब की मात्रा 58.060 लीटर रही. बताया जा रहा है कि अशोक पांडेय को अक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास देखा जाता था. पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका नेटवर्क कितना बड़ा है और क्या वह रेल मार्ग के सहारे भी शराब की तस्करी करता था.
शाम में की गई दूसरी कार्रवाई में वीर कुंवर सिंह जांच चौकी पर वाहनों की सघन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से 8 PM ब्रांड की शराब के 40 कार्टन मिले, जिनमें 1920 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 मिलीलीटर) शामिल थे. साथ ही रॉयल चैलेंज ब्रांड की 23 बोतलें (प्रत्येक 750 मिलीलीटर) भी बरामद की गईं. कुल जब्त शराब की मात्रा 362.85 लीटर रही.
इस मामले में मुकेश कुमार उर्फ बुधन, पिता कामेश्वर प्रसाद, निवासी जज भड़सरा, थाना बिहिया, जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब उत्तर प्रदेश के भौराली क्षेत्र से लाकर भोजपुर पहुंचाने जा रहा था. पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया है.
दोनों ही मामलों में उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. जब्त शराब, वाहन और गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित थानों को सौंप दिया गया है. उत्पाद विभाग की इन कार्रवाइयों से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. विभाग ने ऐसे अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है.
वीडियो :
0 Comments