नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ..

ससुराल स्थित कमरे में फंदे से लटका मिला. यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर








                                           





- ससुराल में कमरे के भीतर फंदे से लटका मिला शव
- शादी के दो माह बाद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में मंगलवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवविवाहिता का शव उसके ससुराल स्थित कमरे में फंदे से लटका मिला. यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका की पहचान नीतू कुमारी के रूप में हुई है, जो बगेन गोला थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी रंजन राम की पुत्री थी. करीब दो माह पूर्व ही उसकी शादी छतनवार गांव के रंभू राम के साथ हुई थी. मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे उसका शव कमरे में लटका पाया गया. घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. वहीं, मृतका के मायके वालों को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद वे भी छतनवार पहुंच गए. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.









Post a Comment

0 Comments