न्यू कलेक्शन "मैथिली" की लॉन्चिंग के साथ वेडिंग सीजन और अक्षय तृतीय पर तनिष्क की ख़ास पेशकश ..

अक्षय तृतीया और समर वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए इस नए कलेक्शन को बाजार में उतारा गया है. मैथिली कलेक्शन बिहार की पारंपरिक खूबसूरती और मधुबनी कला के जियोमेट्रिक पैटर्न्स को बेहद खूबसूरती से पेश करता है, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का संतुलन देखने को मिलता है. 
मैथिली कलेक्शन लॉन्चिंग के दौरान मौजूद महिलाएं








                                           



  • अक्षय तृतीया और समर वेडिंग को लेकर पेश की गई खास पेशकश
  • बिहार की परंपरा और मधुबनी कला की छवि गहनों में उतारी गई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम में शुक्रवार को विशेष मैथिली कलेक्शन की भव्य लॉन्चिंग की गई. अक्षय तृतीया और समर वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए इस नए कलेक्शन को बाजार में उतारा गया है. मैथिली कलेक्शन बिहार की पारंपरिक खूबसूरती और मधुबनी कला के जियोमेट्रिक पैटर्न्स को बेहद खूबसूरती से पेश करता है, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का संतुलन देखने को मिलता है.

तनिष्क के अधिकारियों ने बताया कि मैथिली कलेक्शन में 400 से अधिक डिज़ाइनों को शामिल किया गया है. इसमें रिंग, इयररिंग, नथ, बैंगल, नेक्लेस, मांगटीका सहित हर प्रकार की ज्वेलरी मौजूद है. हर डिज़ाइन में बिहार की सांस्कृतिक विरासत की झलक मिलती है और ग्राहकों की भावनाओं से जुड़ी उनकी व्यक्तिगत कहानियों को भी अभिव्यक्त किया गया है. आयोजकों ने बताया कि चाहे शादी की थीम पारंपरिक हो या मॉडर्न, मैथिली कलेक्शन हर मौके के लिए एक परफेक्ट विकल्प है.

इस मौके पर शोरूम में आए ग्राहकों को ‘हर दुल्हन को हो नाज़, जब कला बने साज़’ की थीम के साथ कलेक्शन का अनुभव कराया गया. कलेक्शन की खास बात यह है कि यह न सिर्फ पारंपरिक आभूषणों की याद दिलाता है, बल्कि नई पीढ़ी की पसंद को भी ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. मधुबनी की प्रसिद्ध कलात्मकता को आभूषणों में पिरोने का यह प्रयास तनिष्क को अन्य ब्रांड्स से अलग बनाता है.

इसके साथ ही तनिष्क बक्सर में अक्षय तृतीया और वेडिंग सीजन को देखते हुए विशेष ऑफर भी शुरू किए गए हैं. शोरूम प्रबंधन के अनुसार, सोने के आभूषणों की खरीद पर प्रति ग्राम 101 रुपए की छूट दी जा रही है. वहीं, गोल्ड के गहनों पर 20 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में छूट और हीरे के गहनों की वैल्यू पर भी 20 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. ग्राहक अपने पुराने गहनों पर 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू का लाभ भी उठा सकते हैं. साथ ही, अक्षय तृतीया के लिए विशेष बेस्ट गोल्ड रेट पर आभूषणों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

शोरूम में आए ग्राहकों ने इस नए कलेक्शन को खूब सराहा और बिहार की कला को गहनों में उतारने के इस प्रयास की सराहना की. तनिष्क बक्सर का यह कलेक्शन निश्चित रूप से समर वेडिंग सीजन में ग्राहकों की पहली पसंद बनेगा.
(नियम व शर्तें लागू)










Post a Comment

0 Comments