पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में युवाओं का कैंडल मार्च ..

कहा, “अब सहनशीलता की सीमा पार हो चुकी है. आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाना बेहद जरूरी है. देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि देश के शहीदों का सम्मान करते हुए इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे.”









                                           





- शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश
- युवा नेताओं ने कहा—अब वक्त आ गया है कि केंद्र सरकार ठोस कार्रवाई करे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार की शाम युवा कांग्रेस ने बक्सर में कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया. कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च की शुरुआत नगर के अम्बेडकर चौराहे से हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ. वहां मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और हमले की कड़ी निंदा की गई.

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा, “अब सहनशीलता की सीमा पार हो चुकी है. आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाना बेहद जरूरी है. देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि देश के शहीदों का सम्मान करते हुए इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे.”

प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय ने कहा, “आतंकी घटनाएं बार-बार देश की शांति व्यवस्था को चुनौती देती रही हैं. सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा. युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे एकजुट होकर देश की रक्षा और अस्मिता की रक्षा में अपनी भूमिका निभाएं.”

पूर्व संगठन सचिव डॉ सत्येंद्र ओझा ने कहा, “हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. यह समय है जब राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति बनानी चाहिए. सरकार को सिर्फ दिखावटी नारों की बजाय ठोस रणनीति के साथ जवाब देना चाहिए.”

पूर्व प्रदेश सचिव राहुल चौबे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आतंकियों को पनाह देने वाले और उनकी सहायता करने वालों को भी अब बख्शा नहीं जाना चाहिए. जब तक सीमाओं पर सख्ती और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सीधे अभियान नहीं चलाए जाते, तब तक शांति स्थापित नहीं हो सकती. देश की जनता अब सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि परिणाम चाहती है.”

कैंडल मार्च के दौरान देशभक्ति नारे गूंजते रहे और युवाओं ने आतंक के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की. युवाओं का कहना था कि बार-बार हो रहे हमलों ने यह साबित कर दिया है कि अब केवल बयानबाजी से काम नहीं चलने वाला, बल्कि धरातल पर कार्रवाई जरूरी है.

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आलोक पासवान, युवा नेता अजय ओझा, सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राजा तिवारी, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ईशान त्रिवेदी समेत कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से युवा कांग्रेस ने बक्सर में यह संदेश दिया कि देश के युवा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और हर कीमत पर देश की रक्षा के लिए तैयार हैं.









Post a Comment

0 Comments