वीर कुंवर सिंह के 168वें विजय उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी, लेकिन प्रेस नोट में उन्होंने अपने नाम के आगे "निलंबित जिला अध्यक्ष" लिखकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी.
- वीर कुंवर सिंह जयंती पर जारी की प्रेस विज्ञप्ति, खुद को लिखा 'निलंबित अध्यक्ष'
- 1857 की क्रांति के नायक को किया गया याद, बयान से पार्टी में मचा हलचल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कांग्रेस पार्टी से हाल ही में निलंबित किए गए बक्सर जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय का दर्द वीर कुंवर सिंह जयंती के मौके पर छलक पड़ा. बुधवार को उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वीर कुंवर सिंह के 168वें विजय उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी, लेकिन प्रेस नोट में उन्होंने अपने नाम के आगे "निलंबित जिला अध्यक्ष" लिखकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी.
डॉ. पांडेय की यह प्रेस विज्ञप्ति अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. विदित हो कि पिछले दिनों बक्सर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में अपेक्षाकृत कम भीड़ जुटी थी, जिसके बाद इस असफल आयोजन का ठीकरा डॉ. पांडेय पर फोड़ा गया और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया. निलंबन के बाद यह पहला मौका था जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी पहचान दर्शाई.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वीर कुंवर सिंह की 168वीं जयंती पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विजय उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनोज पांडेय ने की. उन्होंने वीर कुंवर सिंह को महान सेनानायक बताते हुए कहा कि "80 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने जिस जज्बे से अंग्रेजों से लोहा लिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है." उन्होंने सभी से अपील की कि वे वीर कुंवर सिंह के आदर्शों पर चलकर देशहित में कार्य करें.
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. प्रमोद ओझा ने वीर कुंवर सिंह को 'शाहाबाद की मिट्टी की शान' बताया और कहा कि "उनकी वीरता ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. हम सभी खुद को गर्वित महसूस कर रहे हैं कि हम उनके क्षेत्र के निवासी हैं."
समारोह में वक्ताओं में वरिष्ठ नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा, भृगुनाथ तिवारी, महिमा शंकर उपाध्याय, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, निर्मला देवी, जय राम राम, संजय कुमार दुबे, समीम हाशमी, वीरेंद्र राम, अवध बिहारी सिंह, विनय कुमार सिंह, भोला ओझा और अजय कुमार यादव ने अपने विचार रखे. संचालन वरिष्ठ नेता संजय कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय ने किया.
डॉ. पांडेय की यह सक्रियता और 'निलंबित अध्यक्ष' का उल्लेख यह संकेत देता है कि वह पार्टी से अपनी नाराजगी के बावजूद कांग्रेस से खुद को अलग नहीं मानते. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस मुद्दे पर आगे क्या रुख अपनाती है.
0 Comments