फाउंडेशन स्कूल डुमरांव का बोर्ड रिजल्ट 2025 : अभय कुमार ने किया टॉप, 100% सफलता दर ने रचा कीर्तिमान ..

छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय के टीमवर्क. शिक्षकों की मेहनत. विद्यार्थियों के अनुशासन एवं अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे छात्र अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.










                                           




- फाउंडेशन विद्यालय, डुमरांव के छात्रों का दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
- 100% सफलता दर, अभय कुमार ने किया टॉप
विषयवार टॉपर्स ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर जिले के डुमरांव स्थित फाउंडेशन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा 13 मई 2025 को घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय. अभिभावकों और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस वर्ष विद्यालय का परीक्षाफल 100% रहा. जो उसकी गुणवत्ता. अनुशासन और समर्पण का परिचायक है.

विद्यालय के अभय कुमार ने 94.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया. उन्होंने विज्ञान विषय में पूरे 100 अंक तथा गणित में 99 अंक अर्जित किए. जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है. उनके अलावा सत्यम कुमार तिवारी और आशीष कुमार ने 92-92% अंक प्राप्त किए. जबकि सौरभ शर्मा ने 91% अंक अर्जित कर मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई.

विद्यालय के 16 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए. जो किसी भी विद्यालय के लिए गौरव की बात है. विषयवार टॉपर्स की बात करें तो ज्ञान प्रकाश ने आईटी विषय में 99 अंक प्राप्त किए. आरती ने सामाजिक विज्ञान में 96 अंक हासिल किए. सौरभ कुमार शर्मा ने हिंदी में 93 अंक तथा अमन कुमार गुप्ता ने अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य में 92 अंक प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों में इजाफा किया.

विद्यालय के प्राचार्य प्रतीक कुमार चतुर्वेदी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय के टीमवर्क. शिक्षकों की मेहनत. विद्यार्थियों के अनुशासन एवं अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे छात्र अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.

विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि निरंतर मेहनत व ईमानदारी से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है.

इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के नीलिमा चौबे. पुरुषोत्तम तिवारी. प्रभाकर तिवारी. के के पांडे. विनोद उपाध्याय. आरसी ओझा. विनीत कुमार. उमाकांत पांडे. रागिनी चौबे. दीक्षा चौबे. संदीप चौबे. अमित कुमार मिश्रा. गौतम दुबे. सच्चिदानंद श्रीवास्तव. धर्मेंद्र दुबे. दीपक पांडे समेत सभी शिक्षकगणों. अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने गर्व व्यक्त किया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं.

विद्यालय की यह सफलता शैक्षणिक गुणवत्ता और मजबूत शिक्षण व्यवस्था का प्रमाण है. जो भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देती है.










Post a Comment

0 Comments