परिणाम घोषित होते ही छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल बन गया. प्रधानाचार्य वी आनंद ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देगा.
![]() |
सफल विद्यार्थियों के साथ प्राचार्य |

- दसवीं में 30 और बारहवीं में 28 विद्यार्थियों ने हासिल किए शानदार अंक
- विद्यालय का औसत प्रदर्शन दर्शाता है गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की पहचान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सीबीएसई द्वारा वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित होते ही डीएवी पब्लिक स्कूल बक्सर में खुशी की लहर दौड़ गई. विद्यालय के छात्रों ने दसवीं और बारहवीं दोनों वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अनुशासन, मेहनत और समर्पण से कोई भी मंजिल दूर नहीं.
दसवीं में 220 में से 134 छात्रों ने पाए 75 प्रतिशत से अधिक अंक
विद्यालय के प्रधानाचार्य वी आनंद ने जानकारी दी कि दसवीं कक्षा में कुल 220 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 30 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 134 छात्रों ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए हैं. इस कक्षा का औसत अंक 73 रहा है, जो स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली का परिचायक है.
बारहवीं में 78.41 का औसत . 28 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाए
बारहवीं कक्षा में कुल 34 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 4 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि 28 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं. विद्यालय का औसत इस कक्षा में 78.41 रहा है. प्रधानाचार्य ने बताया कि यह सफलता छात्रों की निरंतर मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है.
लगातार दूसरा वर्ष . जब डीएवी बक्सर का प्रदर्शन रहा सर्वोत्तम
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी डीएवी पब्लिक स्कूल बक्सर की बारहवीं कक्षा का प्रदर्शन बिहार राज्य के सभी डीएवी स्कूलों में सबसे अच्छा रहा था. इस वर्ष भी विद्यालय ने उसी परंपरा को कायम रखते हुए उत्कृष्ट परिणाम दिया है.
विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल
परिणाम घोषित होते ही छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल बन गया. प्रधानाचार्य वी आनंद ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देगा.
0 Comments