CBSE Result 2025: फाउंडेशन स्कूल बक्सर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, टॉपर्स ने बटोरे 98% तक अंक ..

प्राचार्य ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया. शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्साह का माहौल रहा.


 









                                           




- 10वीं और 12वीं के छात्रों ने किया कमाल, वाणिज्य और विज्ञान दोनों संकायों में मिले शानदार अंक

- टॉप 10 में शांभवी, आदित्य, तान्या सहित कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल का मान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में फाउंडेशन स्कूल, बक्सर के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है. विद्यालय के विद्यार्थियों ने दोनों कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है. यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की समर्पण भावना और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का परिणाम मानी जा रही है.

वाणिज्य संकाय में मिला गौरव:


10वीं और 12वीं के छात्रों ने विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए. 12वीं के वाणिज्य संकाय में आदित्य राज ने अंग्रेजी में 98 अंक हासिल किए, वहीं प्रशांत कुमार ने अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज और इकोनॉमिक्स में 95-95 अंक पाकर अपना परचम लहराया. दृष्टि राज ने फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक प्राप्त कर सबको चौंका दिया.

विज्ञान संकाय में भी बाजी मारी:


शौर्यद्वीप ने केमिस्ट्री में 94, गणित में 92 और फिजिक्स में 87 अंक प्राप्त किए. वहीं इंजिल अमन ने केमिस्ट्री में 94 और बायोलॉजी में 93 अंक अर्जित किए.

10वीं में भी दिखाया दम:


कक्षा 10वीं में शांभवी ने विज्ञान में 98, हिंदी व अंग्रेजी में 96-96 अंक प्राप्त किए. जागृति ने अंग्रेजी में 96, अनुराग कुमार ने गणित में 95 और तान्या राय ने सोशल साइंस में 98 अंक अर्जित किए.

विद्यालय के टॉप 10 छात्र-छात्राएं:

  1. शांभवी – 96%
  2. आदित्य राज – 93.2%
  3. तान्या राय – 93%
  4. प्रशांत कुमार – 92.4%
  5. रौशनी बख्शी – 92.2%
  6. शौर्यद्वीप – 92.2%
  7. अमरनाथ – 92%
  8. दिव्या – 92%
  9. शिम्मी शर्मा – 90.6%
  10. इंजिल अमन – 90.4%

इसके अलावा अंशु, राखी, शालिनी, आशुतोष, प्रियांशु और शोऐब ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में चार चांद लगाए.

प्राचार्य ने दी बधाई:


विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया. शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्साह का माहौल रहा.

फाउंडेशन स्कूल ने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र है.










Post a Comment

0 Comments