विद्यालयों में इंस्पायर अवार्ड मानक 2025-26 की तैयारियां तेज ..

सत्र 2025-26 के लिए विद्यालयों में तैयारी शुरु कर दी गई है. प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी में विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के नवाचार विचारों को एकत्र करने के उद्देश्य से नवाचार विचार बॉक्स की स्थापना की गई है. इसमें विद्यार्थी अपने-अपने नवीन विचार लिखकर प्रस्तुत कर सकेंगे, जिन्हें बाद में ऑनलाइन भारत सरकार के पोर्टल पर भेजा जाएगा.










                                           





  • प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी में नवाचार विचार बॉक्स की स्थापना
  • विद्यार्थियों के नवाचार विचार जल्द होंगे ऑनलाइन अपलोड

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालयों में तैयारी शुरु कर दी गई है. प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी में विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के नवाचार विचारों को एकत्र करने के उद्देश्य से नवाचार विचार बॉक्स की स्थापना की गई है. इसमें विद्यार्थी अपने-अपने नवीन विचार लिखकर प्रस्तुत कर सकेंगे, जिन्हें बाद में ऑनलाइन भारत सरकार के पोर्टल पर भेजा जाएगा.

प्रधानाध्यापक अरुण कुमार तिवारी और विज्ञान शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि के निर्देशन में इस पहल की शुरुआत की गई है. विद्यालय में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु बच्चों के बीच वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित किया जा रहा है. विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए अपनी सोच को नए आयाम देने की तत्परता दिखाई है.

शिक्षा विभाग बक्सर ने सभी विद्यालयों को इंस्पायर अवार्ड मानक की तैयारी हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत विभिन्न विद्यालयों में नवाचार आधारित गतिविधियों की शुरुआत की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले सत्र में बक्सर जिले के 69 विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई थी, जिससे जिले के विद्यार्थियों और शिक्षकों का उत्साह बढ़ा है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) मोहम्मद शारिक अशरफ के नेतृत्व में जिले भर में विज्ञान शिक्षकों और विद्यालय प्रधानाध्यापकों की संयुक्त टीम बनाकर कार्य प्रारंभ किया गया है. इस टीम का दायित्व है कि वे विद्यार्थियों के नवाचार विचारों को संग्रह कर समय रहते ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करें. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जून माह से नवाचार विचारों का अपलोडेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा.

विज्ञान शिक्षिका सारिका चौधरी, नफीस नाज, रीना कुमारी, भावना कुमारी, विमल सिंह, अनुज कुमार और सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि भारत सरकार प्रतिवर्ष इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों की नई सोच को प्रोत्साहित करने का प्रयास करती है. शिक्षकों ने कहा कि जिला बक्सर भी इस पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों के वैज्ञानिक और नवाचारी विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है.

जिले के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच नवाचार को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा रही है. विज्ञान शिक्षक लगातार छात्रों को नए विचार विकसित करने और उन्हें प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष और भी अधिक विद्यार्थी अपने नवीन विचारों के माध्यम से जिले का गौरव बढ़ाएंगे.










Post a Comment

0 Comments