राष्ट्रीय लोक अदालत में 11 पीठों के माध्यम से होगा विवादों का निपटारा

लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न लंबित व विवादित मामलों का आपसी सुलह के आधार पर निपटारा किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत की रूपरेखा तय कर ली गई है.










                                           




  • 10 मई को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में लगेगी लोक अदालत
  • विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों का आपसी सहमति से होगा निष्पादन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देश पर आगामी 10 मई 2025 को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न लंबित व विवादित मामलों का आपसी सुलह के आधार पर निपटारा किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत की रूपरेखा तय कर ली गई है.

लोक अदालत के आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा दयाल ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्षित सिंह के नेतृत्व में अदालत का संचालन होगा. इस दौरान कुल 11 पीठों का गठन किया गया है, जिनके माध्यम से अलग-अलग प्रकार के मामलों की सुनवाई की जाएगी. प्रत्येक पीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी एवं एक पैनल अधिवक्ता को नामित किया गया है, जो मामलों के निपटारे की प्रक्रिया में भाग लेंगे.

पहली पीठ पर न्यायिक पदाधिकारी मनोज कुमार एवं पैनल अधिवक्ता ज़ावेद अख्तर वैवाहिक विवाद और भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे. दूसरी पीठ पर उदय प्रताप सिंह और रामानंद मिश्रा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण तथा बैंक ऑफ इंडिया के मामलों को देखेंगे. तीसरी पीठ पर मनीष कुमार शुक्ला एवं ठाकुर विजय कुमार यूको बैंक, इंडियन बैंक तथा सोनाटा फाइनेंशियल संस्था से संबंधित वादों का निष्पादन करेंगे.

चौथी पीठ पर अनुपम कुमारी और प्रमोद कुमार उपसमाहर्ता न्यायालय के आईडीबीआई तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मामलों की सुनवाई करेंगे. पाँचवीं पीठ पर संजीत कुमार सिंह और अखिलेश्वर दुबे बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत संचार निगम लिमिटेड और ग्राम कचहरी से जुड़े मामलों को देखेंगे. छठी पीठ पर देवराज, बीमलेश कुमार और ज्योति शंकर विद्युत विभाग से जुड़े विवादों का निपटारा करेंगे.

सातवीं पीठ पर भोला सिंह और धर्मेंद्र कुमार अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय, विद्युत विभाग तथा डाक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बक्सर और डुमरांव शाखा के मामलों पर सुनवाई करेंगे. आठवीं पीठ पर महेश्वर नाथ पांडे और राजीव कुमार मिश्रा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-3 एवं 5 तथा वन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे.

नौवीं पीठ पर नेहा त्रिपाठी और अनिल कुमार दुबे जिला परिवहन पदाधिकारी तथा उपन्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के आपराधिक मामलों का निपटारा करेंगे. दसवीं पीठ पर ज्योत्स्ना ज्योति और रवि प्रकाश न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय तथा श्रम न्यायालय से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे. वहीं ग्यारहवीं पीठ पर चंदन कुमार और विष्णु दत्त द्विवेदी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय तथा पंजाब नेशनल बैंक बक्सर एवं डुमरांव शाखा से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे.

राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी पैनल अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित रहेंगे. आयोजन का उद्देश्य लंबित मामलों का शीघ्र और आपसी सहमति से समाधान सुनिश्चित करना है.










Post a Comment

0 Comments