कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा स्थापना का अभियान तेज, बोले अध्यक्ष - स्मृति न्यास ने बनाई रूपरेखा ..

कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर केवल एक नेता नहीं बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे. उनकी विचारधारा को आज की पीढ़ी तक पहुंचाना आवश्यक है. स्मृति न्यास की पहल पर जिला मुख्यालय पर उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी.










                                           





- पर्यावरण और शिक्षा क्षेत्र में भी सक्रिय होगा न्यास, वृक्षारोपण और सामग्री वितरण की योजना
- जनसहभागिता से होगा प्रतिमा निर्माण, स्मृति न्यास ने की लोगों से जुड़ने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जननायक कर्पूरी ठाकुर की स्मृति को चिरस्थायी रूप देने के लिए स्मृति न्यास ने बड़ा कदम उठाया है. सोमवार को न्यास के प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में बक्सर जिला मुख्यालय पर कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया.

बैठक की अध्यक्षता स्मृति न्यास के अध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद ने की. संचालन राम इकबाल ठाकुर ने किया. अध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर केवल एक नेता नहीं बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे. उनकी विचारधारा को आज की पीढ़ी तक पहुंचाना आवश्यक है. स्मृति न्यास की पहल पर जिला मुख्यालय पर उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रतिमा निर्माण कार्य में जनसहयोग लिया जाएगा और इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी बताया कि स्मृति न्यास समाजसेवा के अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा.

पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा. साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम और अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया जाएगा. बृजमोहन प्रसाद ने कहा कि स्मृति न्यास केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनेगा.

बैठक में सुरेंद्र ठाकुर, दीनानाथ ठाकुर, राहुल ठाकुर, छोटेलाल ठाकुर, विकास ठाकुर और कमलेश ठाकुर सहित कई अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया. सभी ने कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और स्मृति न्यास की योजनाओं को सफल बनाने का संकल्प लिया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ समाजसेवा से जुड़े अन्य कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. जिससे जननायक कर्पूरी ठाकुर की स्मृति सदैव जीवित रह सके.









Post a Comment

0 Comments