कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखेगी ताकि जातिगत जनगणना सही तरीके से हो सके. उन्होंने घोषणा की कि बिहार में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अधूरी जातिगत जनगणना को पूरा कराया जाएगा. साथ ही वंचित परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता देने का वादा भी निभाया जाएगा.

- सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक सफलता
- मजदूर दिवस पर बक्सर के कांग्रेस विधायक ने दी शुभकामनाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने की घोषणा को लेकर कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल है. बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने इसे कांग्रेस और राहुल गांधी के संघर्ष की ऐतिहासिक जीत बताया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला राहुल गांधी के निरंतर प्रयास और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है, जिन्होंने बार-बार केंद्र सरकार को सामाजिक न्याय की आवश्यकता को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हर मंच से जातिगत जनगणना की जरूरत को प्रमुखता से उठाया और अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इसे मानने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
राहुल गांधी के संघर्ष और दूरदर्शिता का नतीजा
सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान हर सभा में जातिगत जनगणना का मुद्दा मजबूती से रखा. विपक्ष के नेता बनने के बाद अपने पहले ही भाषण में उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र सरकार को इस दिशा में कदम उठाने के लिए बाध्य करेंगे. मुन्ना तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की दूरदर्शिता और सतत संघर्ष का ही परिणाम है कि केंद्र सरकार आज बैकफुट पर आ गई और जातिगत जनगणना को कैबिनेट से मंजूरी देनी पड़ी.
"जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी" का सिद्धांत
मुन्ना तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी लगातार "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी" का सिद्धांत सामने रखते रहे हैं. शुरू में भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस मांग को अनसुना किया, लेकिन अब केंद्रीय कैबिनेट के फैसले ने यह सिद्ध कर दिया है कि सामाजिक न्याय के इस महत्वपूर्ण सवाल को अनदेखा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से वंचित वर्गों को उचित अधिकार मिलेंगे और सामाजिक समानता का मार्ग प्रशस्त होगा.
बिहार में पूरी कराई जाएगी अधूरी जातिगत जनगणना
कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखेगी ताकि जातिगत जनगणना सही तरीके से हो सके. उन्होंने घोषणा की कि बिहार में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अधूरी जातिगत जनगणना को पूरा कराया जाएगा. साथ ही वंचित परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता देने का वादा भी निभाया जाएगा.
रोजगार के मुद्दे पर भी बनाएंगे दबाव
मुन्ना तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल जातिगत जनगणना ही नहीं, बल्कि रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को मजबूर किया जाएगा कि वह देश में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करे और युवाओं को रोजगार दे, ताकि देश का भविष्य सुरक्षित हो सके.
मजदूर दिवस पर दी शुभकामनाएं
मजदूर दिवस के अवसर पर विधायक मुन्ना तिवारी ने सभी मजदूर भाइयों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है और भविष्य में भी मजदूर वर्ग के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने मजदूरों की मेहनत और संघर्ष को देश की प्रगति की असली ताकत करार दिया.
0 Comments