बिसेसर इससे पहले भी साल 2010 में प्रधानमंत्री बन चुकी हैं और 2015 तक त्रिनिदाद और टोबैगो का नेतृत्व किया था. इस बार उनकी पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (UNC) ने 41 में से 26 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है.
![]() |
कमला प्रसाद बिसेसर के पुश्तैनी घर में रखी उनकी तस्वीर |
- भेलपुर में आज भी चमक रही 'कमला प्रसाद बिसेसर' नाम की नेम प्लेट, गांववालों ने बांटी मिठाइयां
- वैश्य महासम्मेलन की कंचन देवी, पूर्व आईआरएस बिनोद चौबे और भाजपा नेता अमरेंद्र पांडेय ने दीं बधाइयां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर जिले के छोटे से गांव भेलपुर की मिट्टी में पली-बढ़ी कमला प्रसाद बिसेसर ने एक बार फिर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. त्रिनिदाद और टोबैगो के आम चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद कमला प्रसाद बिसेसर आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रही है. उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खबर जैसे ही आई, बक्सर में जश्न का माहौल बन गया.
![]() |
जश्न मनाते गांव के लोग |
भेलपुर गांव में स्थित उनके पुश्तैनी मकान पर आज भी 'कमला प्रसाद बिसेसर' के नाम की नेम प्लेट लगी हुई है, जो अब गांव वालों के बीच गौरव का प्रतीक बन चुकी है. उनके प्रधानमंत्री बनने की खबर से गांव में ढोल-नगाड़े बजाए गए, मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. गांववालों ने कहा कि यह पूरे बक्सर के लिए गर्व का पल है.
दूसरी बार प्रधानमंत्री बनीं कमला प्रसाद बिसेसर
कमला प्रसाद बिसेसर इससे पहले भी साल 2010 में प्रधानमंत्री बन चुकी हैं और 2015 तक त्रिनिदाद और टोबैगो का नेतृत्व किया था. इस बार उनकी पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (UNC) ने 41 में से 26 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है. 73 वर्षीय कमला प्रसाद बिसेसर त्रिनिदाद और टोबैगो के इतिहास में दो बार प्रधानमंत्री बनने वाली एकमात्र महिला हैं.
![]() |
कमला प्रसाद बिसेसर का पुश्तैनी मकान |
परदादा रामलखन मिश्रा की कहानी से जुड़ी जड़ें
कमला प्रसाद बिसेसर के पूर्वज भी बक्सर की इसी धरती से जुड़े रहे हैं. बताया जाता है कि उनके परदादा रामलखन मिश्रा को अंग्रेज जबरन मजदूरी के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो ले गए थे. वर्षों बाद जब कमला ने अपने पुरखों की जड़ों को खोजने की ठानी, तो वह बक्सर पहुंचीं और भेलपुर गांव का दौरा किया. उस समय गांववालों ने उनका भव्य स्वागत कर सम्मानित किया था.
![]() |
घर पर लगी नेम प्लेट |
बक्सर से मिल रही बधाइयां
कमला प्रसाद बिसेसर की इस ऐतिहासिक सफलता पर भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी ने कहा कि बक्सर के लिए यह बहुत गौरव का क्षण है. पूर्व आईआरएस अधिकारी व भाजपा नेता बिनोद चौबे ने शुभकामना संदेश में कहा कि भारतीय मूल की बेटी का विश्व स्तर पर नेतृत्व करना हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है. भाजपा नेता अमरेंद्र पांडेय ने भी कमला प्रसाद बिसेसर को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता ने बक्सर का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन कर दिया है.
भारत-त्रिनिदाद संबंधों में नई मजबूती
कमला प्रसाद बिसेसर के प्रधानमंत्री बनने को भारत और त्रिनिदाद-टोबैगो के संबंधों के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जीत की बधाई दी है और दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती की उम्मीद जताई है.
0 Comments