कहा कि भारतीय संस्कृति करुणा, सहनशीलता और मानवता की मिसाल है. उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की गौरवगाथा का स्मरण कराते हुए देश और समाज के प्रति सच्ची निष्ठा रखने की प्रेरणा दी.
![]() |
श्रद्धांजलि अर्पित करते बच्चे |
- मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि, बच्चों को भारतीय संस्कृति की गौरवगाथा का कराया गया स्मरण
- शांति, सहानुभूति और मानवीय मूल्यों को अपनाने का दिया गया संदेश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव को आयोजित एक भावपूर्ण प्रार्थना सभा में पहलगाम, कश्मीर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए पर्यटकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया गया. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को शोकमग्न कर दिया है. सभा की शुरुआत दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई. इसके बाद पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई.
सभा का संचालन विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार चतुर्वेदी और प्राचार्य प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में हुआ. निदेशक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति करुणा, सहनशीलता और मानवता की मिसाल है. उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की गौरवगाथा का स्मरण कराते हुए देश और समाज के प्रति सच्ची निष्ठा रखने की प्रेरणा दी. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए हम सबका कर्तव्य है कि अपने भीतर मानवता और सेवा की भावना को जीवित रखें.
प्राचार्य प्रतीक चतुर्वेदी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं हमें एकजुट रहने और मानवता के पक्ष में खड़े होने की प्रेरणा देती हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने जीवन में सहानुभूति, सेवा और भाईचारे के सिद्धांतों को अपनाएं और समाज को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.
सभा में उपस्थित सभी छात्रों और शिक्षकों ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और पीड़ित परिवारों को इस दुखद समय में शक्ति प्रदान करने की सामूहिक प्रार्थना की. विद्यालय प्रशासन ने इस कायरतापूर्ण घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकवाद जैसी अमानवीय प्रवृत्तियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रभाकर तिवारी, वीरेंद्र दुबे, पुरूषोत्तम तिवारी, नीलिमा चौबे, रागिनी चौबे, संदीप चतुर्वेदी, दीक्षा चतुर्वेदी, विनोद उपाध्याय, रमेशचंद्र ओझा, के के पाण्डेय, उमाकांत पाण्डेय, विनीत कुमार, राजेंद्र सिंह, धीरज चौबे, अभिषेक तिवारी, नदीम खान, प्रीति कुमारी, अवनीश पाण्डेय, अमित मिश्रा, गौतम दुबे, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र दुबे, दीपक पाण्डेय समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.
सभा का समापन सामूहिक प्रार्थना और 'विश्व शांति' की कामना के साथ किया गया. इस अवसर ने न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि उपस्थित सभी लोगों के हृदय में करुणा, संवेदनशीलता और राष्ट्रीय एकता के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया. सभी ने संकल्प लिया कि वे सदैव मानवता, शांति और देशभक्ति के मार्ग पर अग्रसर रहेंगे.
वीडियो :
0 Comments