इस सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि तन मन धन से इस सेवा में सहयोग करना चाहिए क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है. गरीबों को भोजन कराना ईश्वर की सेवा के समान है.
- बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों को छठा सप्ताह लगातार भोजन सेवा प्रदान की गई
- भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान ने समाज से की आर्थिक और नैतिक सहयोग की अपील
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के अंतर्गत संचालित भोजन बैंक द्वारा रविवार को छठे सप्ताह गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया. यह कार्यक्रम 18 मई 2025 को बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद अकरम एवं राहुल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम में गरीबों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे सामाजिक सेवा की भावना को बल मिला. लक्ष्मी नारायण, राजीव रंजन मिश्रा एवं शिक्षक मनोज लाल ने इस सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि तन मन धन से इस सेवा में सहयोग करना चाहिए क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है. गरीबों को भोजन कराना ईश्वर की सेवा के समान है.
इस सेवा के सफल आयोजन में बिहारी लाल गुप्ता, विकास वर्मा, मुन्ना सिंह, लाइसेंस एजेंट प्रमोद केशरी, मोहम्मद अकरम, राहुल वर्मा और स्वप्निल वर्मा का आर्थिक सहयोग रहा. इनके योगदान से यह कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सका.
कार्यक्रम में युवा व्यवसायी कमलेश पाल, शिक्षक टी के सर, अधिवक्ता राजेश कुमार, स्वप्निल वर्मा, रनंजय सिंह, मोतिउरहमान, संजय सिंह, मनोज गुप्ता, बजरंगी सिंह, जय राम सिंह, आनंद कुमार, चंदू जी, रौशन पांडेय, प्रीतम कुमार सहित अनेक मित्र गण और अभिभावकगण उपस्थित थे. उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई.
अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव एवं अमन उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी से अनुरोध किया कि 25 मई 2025 को रविवार को सुबह 9 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में पुनः उपस्थित हों. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग आएं और जरूरतमंदों को भोजन कराकर पुण्य का भागी बनें. इस तरह के आयोजन समाज में एकजुटता और सहृदयता को बढ़ावा देते हैं.
भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान की यह सेवा बक्सर में एक प्रभावशाली पहल बन चुकी है, जो जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध कराकर समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है. ऐसे सामाजिक प्रयासों में सभी का सहयोग आवश्यक है ताकि यह सेवा लगातार जारी रह सके.
0 Comments