भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट की आहट : बक्सर में कर्मचारियों ने हड़ताल की दी चेतावनी

बताया कि 30 दिन काम करने के बावजूद कर्मचारियों को केवल 26 दिन का वेतन मिल रहा है, जो असमान और अनुचित है. एजेंसी सिस्टम के कारण स्थायी नियुक्ति नहीं मिलने से कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित है. बेहतर वेतन और सुविधाओं की मांग को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कर्मी एकजुट हैं.

बैठक करते कर्मी









                                           




  • बक्सर में बिजली कर्मचारियों की मांगों को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पर दबाव
  • वेतन वृद्धि, सेवा विस्तार और बेहतर सुविधाओं के लिए हड़ताल की चेतावनी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मानव बलों ने अपनी कई लंबित मांगों को लेकर बक्सर पावर हाउस के फ्यूज कॉल सेंटर परिसर में बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्क्स यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक की. वेतन वृद्धि, सेवा अवधि को 60 वर्ष तक बढ़ाने, एजेंसी प्रथा को समाप्त कर स्थायी नियुक्ति देने, बेहतर जीवन बीमा और ओवरटाइम भुगतान में सुधार की मांगों को लेकर कर्मचारी सख्त हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 26 जून 2025 तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे, जिससे बिजली आपूर्ति पर गंभीर असर पड़ सकता है.

बैठक में यूनियन ने बताया कि 30 दिन काम करने के बावजूद कर्मचारियों को केवल 26 दिन का वेतन मिल रहा है, जो असमान और अनुचित है. एजेंसी सिस्टम के कारण स्थायी नियुक्ति नहीं मिलने से कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित है. बेहतर वेतन और सुविधाओं की मांग को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कर्मी एकजुट हैं.

बैठक में बीरेन्द्र प्रसाद, राम आशीष यादव, प्रगति वर्मा, भरत अवतार सैनी, राम प्रवेश निषाद, तुलसी चौधरी, शीतल जी, निर्मल जी, राम प्रवेश चौधरी, बिरन, दिनेश कुमार, मनोज कुमार समेत कई कर्मचारी मौजूद थे. सभी ने एकजुट होकर कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता, वे आवाज उठाते रहेंगे और कंपनी व प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद करते हैं.

इस मामले पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. क्षेत्रीय अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे इस विवाद का जल्द समाधान निकालें ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े.










Post a Comment

0 Comments