सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सदर अस्पताल बक्सर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया. उसका साथी गंभीर स्थिति में है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
- तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना बनी मौत की वजह, मृतक के पिता की चार महीने पहले हुई थी ट्रेन हादसे में मौत
- बक्सर आइटीआई रोड हादसा फिर बना चर्चा का विषय, लोग कर रहे हैं ट्रैफिक कंट्रोल की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह बक्सर सड़क हादसा शहर के व्यस्त क्षेत्र आइटीआई रोड पर हुआ, जो लगातार हो रही दुर्घटनाओं के चलते सुर्खियों में है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बक्सर शहर के बड़की सारीमपुर निवासी पवन कुमार अपने एक दोस्त के साथ बाइक से आइटीआई रोड की ओर जा रहा था. बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही वे आइटीआई मैदान के पास पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सदर अस्पताल बक्सर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया. उसका साथी गंभीर स्थिति में है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
परिजनों के अनुसार, पवन के पिता कमल यादव की मौत करीब चार महीने पहले रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर हुई थी. अब बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है. मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना की सूचना पर नगर थाना बक्सर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आइटीआई रोड बक्सर पर वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है. यहां आए दिन तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और नियमित पुलिस गश्ती सुनिश्चित की जाए.
यह बक्सर बाइक एक्सीडेंट एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के हालात पर सवाल खड़ा करता है. प्रशासन को चाहिए कि वह आइटीआई रोड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
0 Comments