बताया कि बक्सर में शराबबंदी कानून के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर निगरानी तेज कर दी गई है.
बक्सर में शराब तस्करी: महिला समेत 5 गिरफ्तार, 344 बोतल शराब जब्त
बक्सर शराब तस्करी, उत्पाद विभाग कार्रवाई, बिहार शराबबंदी, अवैध शराब जब्ती, बक्सर न्यूज
- उत्पाद विभाग की छापेमारी में 344 बोतल शराब जब्त
- शराबबंदी कानून को लेकर बक्सर में सख्त निगरानी जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर विभाग ने महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया और कुल 344 बोतल अवैध शराब बरामद की. सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि गायत्री घाट क्षेत्र से अवैध शराब की खेप आ रही है. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नया बाजार निवासी पवन कुमार और मोहित कुमार को गिरफ्तार किया, जो बाइक से शराब ला रहे थे. इनके पास से 178 बोतल शराब बरामद की गई.
इसी क्रम में नेहरू नगर निवासी पिंकी देवी को जहाज घाट इलाके से 18 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया. वहीं, चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने एकरासी गांव निवासी आकाश कुमार शर्मा और बब्लू कुमार को 58 बोतल शराब के साथ धर दबोचा.
इसके अलावा गायत्री नगर गंगा किनारे से लावारिस हालत में लगभग 90 बोतल शराब जब्त की गई.
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि बक्सर में शराबबंदी कानून के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर निगरानी तेज कर दी गई है.
0 Comments