कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित योजना के तहत वर्ष 2021 में स्थापित यह संस्थान अल्प समय में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और इसका भविष्य उज्जवल प्रतीत होता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ज़रूरत पड़ने पर जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा.
- फ्लोरेंस नाइटिंगेल दिवस पर बक्सर में भव्य आयोजन
- लैंप लाइटिंग, ओथ सेरेमनी और अवॉर्ड वितरण से नर्सिंग छात्राओं को मिला सम्मान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सेवा, समर्पण और उत्कृष्ट कार्य के लिए नर्सिंग छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाना अत्यंत आवश्यक है. यह बात डीएम अंशुल अग्रवाल ने मंगलवार को सरकारी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान में फ्लोरेंस नाइटिंगेल दिवस पर आयोजित समारोह में कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित योजना के तहत वर्ष 2021 में स्थापित यह संस्थान अल्प समय में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और इसका भविष्य उज्जवल प्रतीत होता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ज़रूरत पड़ने पर जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा.
नगर के पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित संस्थान में लैंप लाइटिंग, ओथ सेरेमनी और फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
विशिष्ट अतिथियों में सिविल सर्जन बक्सर डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती, प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम इदरीसी, वरीय कोषागार पदाधिकारी राजवंत कुमार सिंह, रेड क्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल और सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी शामिल रहे. स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विनोद प्रताप सिंह, डॉ. शालिग्राम पांडेय, डॉ. संजय कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता मतिउर्रहमान समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में डीएम द्वारा विभिन्न सत्रों की छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. सत्र 2020-23 की मोना आसान और शंभवी सिंह को प्रथम पुरस्कार, प्रतीक कुमारी को द्वितीय तथा वैष्णवी झनक और रिमझिम कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. सत्र 2021-24 की सानिया कुमारी और अंजली कुमारी को प्रथम, सोनम कुमारी को द्वितीय और ड्यूटी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. सत्र 2022-25 की शंभवी सिंह (प्रथम), माधुरी कुमारी (द्वितीय) और पुष्पांजलि कुमारी (तृतीय) को भी डीएम ने सम्मानित किया.
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. इनमें हॉस्टल वार्डन नीलम कुमारी, अशोक कुमार, अशोक वर्मा, संचालक प्रिंस सिंह, सह-संचालक रवि वर्मा और डाटा ऑपरेटर मुबारक शामिल रहे. प्राचार्य इदरीसी और सिविल सर्जन ने डीएम को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया, वहीं डीएम ने भी सिविल सर्जन को सम्मानित किया.
इस अवसर पर आयोजित ओथ सेरेमनी में छात्राओं ने सेवा भाव की शपथ ली. कार्यक्रम में सेवा, समर्पण और मानवता की भावना को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन से जोड़ते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया गया. उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं ने इसे यादगार आयोजन बताया.
0 Comments