इन केंद्रों में बच्चों को वैदिक ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा और नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है. यह व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क है और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक मजबूत सहारा बन रही है.
- समाज के अंतिम पंक्ति तक शिक्षा पहुंचाने का प्रयास . तीन नगर और दो ग्रामीण वेदगुरुकुलम का संचालन
- राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार चौबे बोले . शिक्षा से ही रुकेगा धर्मांतरण और होगा समाज का जागरण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विश्वामित्र फाउंडेशन बीते छह वर्षों से बक्सर जिले की सेवा बस्तियों में निःशुल्क शिक्षा केंद्र चला रहा है . इस पहल का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचाना है . संगठन का मानना है कि शिक्षा से न केवल बच्चों का भविष्य सुधरेगा, बल्कि धर्मांतरण जैसी समस्याओं पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव होगा .
फाउंडेशन द्वारा बक्सर नगर क्षेत्र में तीन वेदगुरुकुलम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दो वेदगुरुकुलम संचालित किए जा रहे हैं . इन केंद्रों में बच्चों को वैदिक ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा और नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है . यह व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क है और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक मजबूत सहारा बन रही है .
इस शिक्षा अभियान को लेकर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार चौबे ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि शिक्षा से वंचित हर बच्चे तक यह अधिकार पहुंचे . समाज को सशक्त बनाने और धर्मांतरण जैसी कुत्सित प्रवृत्तियों पर रोक लगाने का एकमात्र रास्ता शिक्षा है . हम सभी को इस प्रयास में सहभागी बनना चाहिए ताकि समाज को एक नई दिशा दी जा सके ."
विश्वामित्र फाउंडेशन की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में बक्सर जिले के लिए एक अनुकरणीय मॉडल के रूप में उभर रही है .
0 Comments