कहा कि रक्तदान करने से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय और कैंसर जैसे रोगों का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है. उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान प्रक्रिया से पहले और बाद में रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन और संक्रमण की जाँचें की जाती हैं, जो रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती हैं.
- माँ तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक और BLOOD बक्सर ने मिलकर दिया समाज को संदेश
- रक्तदान से जीवनदान और स्वास्थ्य लाभ – एक साथ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : माँ तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक, बक्सर और ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग (BLOOD) संस्था के संयुक्त तत्वावधान में “रक्तदान महादान शिविर: मानवता के नाम” का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह 11:30 बजे से शुरू हुआ और लोगों को निःस्वार्थ रक्तदान के लिए प्रेरित करता दिखा. शिविर का उद्घाटन डॉ. मेजर पी. के. पांडेय ने किया, जिसमें रोटेरियन सुमित मानसिंका, प्रियेश, कुमार गौरव, रवि शंकर शर्मा और प्रविव रंजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
डॉ. पांडेय ने अपने प्रेरणादायक अध्यक्षीय भाषण में रक्तदान के महत्वपूर्ण फायदों को बताया. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय और कैंसर जैसे रोगों का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है. उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान प्रक्रिया से पहले और बाद में रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन और संक्रमण की जाँचें की जाती हैं, जो रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती हैं.
इस शिविर के माध्यम से आयोजकों ने “नई सोच, नई परंपरा” की शुरुआत करते हुए समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि ब्लड बैंक में 24 घंटे ब्लड कम्पोनेंट्स की सुविधा उपलब्ध है और इच्छुक व्यक्ति कभी भी आकर रक्तदान कर सकते हैं. समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन भी होता रहता है.
रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ. पी. के. पांडेय ने BLOOD बक्सर के सभी सदस्यों, रक्तदाताओं और बुद्धिजीवियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से समाज में न सिर्फ जागरूकता आती है बल्कि जरूरतमंदों को समय पर जीवनरक्षक सहायता भी मिलती है.
इस सफल आयोजन में जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार, ऋषिकेश कुमार, अनुप कुमार पटवा, गोपाल जी पांडेय, संतोष चौबे और ब्लड बैंक के सभी स्टाफ का विशेष योगदान रहा.
रक्तदान करें, जीवन बचाएं – यही है सच्ची सेवा और मानवता का संदेश.
0 Comments