जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर न निकलें. पेड़ों या खुले स्थानों से दूर रहें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें.
![]() |
अस्पताल में इलाजरत महिला |
- - पोखराटोला की घटना से गांव में दहशत का माहौल
- - मौसम विभाग ने जारी किया तूफान-बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने लोगों से की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के केसठ प्रखंड अंतर्गत पोखराटोला गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना सामने आई है. 50 वर्षीय शुशील देवी अपने घर के पास स्थित बगीचे में आम तोड़ रही थीं, तभी अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बिजली गिर गई. इस हादसे में वे बुरी तरह झुलस गईं. उन्हें गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ ले जाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
घटना के समय दोपहर में तेज धूप थी, लेकिन थोड़ी ही देर में आसमान में काले बादल छा गए. तेज गरज के साथ आंधी शुरू हुई. इस बीच शुशील देवी आम तोड़ने में व्यस्त थीं. तभी बिजली गिरने से वे अचानक बेहोश हो गईं. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया. केसठ पीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि शुरूआत में मरीज की हालत गंभीर थी, लेकिन समय पर इलाज शुरू होने के कारण अब खतरे से बाहर हैं. उन्हें निगरानी में रखा गया है और लगातार इलाज किया जा रहा है.
इस हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोगों में आकाशीय बिजली के डर से चिंता बढ़ गई है. इधर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक जिले में आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर न निकलें. पेड़ों या खुले स्थानों से दूर रहें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें. प्रशासन ने यह भी कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सजग और सतर्क रहना आवश्यक है.
0 Comments