कहा कि मशाल प्रतियोगिता ग्रामीण बच्चों की खेल प्रतिभा को पहचान देने का सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि इस योजना के ज़रिए चयनित बच्चे प्रखंड, जिला और राज्य स्तर तक पहुंच सकते हैं.
- 60 मीटर दौड़ में रीचा और मोहित अव्वल, 100 मीटर में खुशी कुमारी ने मारी बाज़ी
- मुखिया मनोज कुमार ने किया उद्घाटन, बोले – योजना बच्चों के भविष्य को देगी नई दिशा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिकरौल पंचायत के सी.आर.सी. उच्च विद्यालय, लख में गुरुवार को मशाल प्रतियोगिता के तहत खेल प्रतिभा खोज योजना का भव्य आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. आज शुक्रवार को जब कार्यक्रम की रिपोर्ट सामने आई, तो इसमें बच्चों के अनुशासन और प्रदर्शन की खूब सराहना की गई.
गुरुवार को हुए इस आयोजन का उद्घाटन पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने किया. इस अवसर पर सी.आर.सी. के संचालक भरत प्रसाद साहू और समन्वयक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में मार्च पास्ट कर मंचासीन अतिथियों को सलामी दी.
मुखिया मनोज कुमार ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि मशाल प्रतियोगिता ग्रामीण बच्चों की खेल प्रतिभा को पहचान देने का सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि इस योजना के ज़रिए चयनित बच्चे प्रखंड, जिला और राज्य स्तर तक पहुंच सकते हैं.
संचालक भरत प्रसाद साहू ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास का माध्यम है. समन्वयक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के चतुर्मुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने बिहार के युवा क्रिकेटर सूर्यवंशी का उदाहरण देते हुए बच्चों को प्रेरित किया.
शारीरिक शिक्षक कौशल कुमार ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता केवल एक खेल मंच नहीं बल्कि एक मिशन है. पांच खेलों और पांच चरणों के माध्यम से प्रतिभाओं की पहचान की जाएगी. उन्होंने बच्चों में दिखाई दी खेल के प्रति लगन और उत्साह की सराहना की.
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय सतुहडी की रीचा कुमारी और बालक वर्ग में मोहित माली ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं 100 मीटर दौड़ में म.वि. खणरीचा की खुशी कुमारी विजेता रही.
खेल आयोजन समिति की ओर से वंदना कुमारी, प्रवीण कुमार, कौशल राय, अमित कुमार, बबलू कुमार, विकास कुमार, आलोक कुमार, अखिलेश कुमारी, धीरेंद्र कुमार सिंह और उमेश कुमार सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
शिक्षकों में पल्लवी सिंह, अरविंद कुमार पांडे, राजू कुमार, कमलेश राम, पवन कुमार, उर्मिला कुमारी, फिरदौस और प्रफुल्ल कुमार खरवार की सक्रिय भागीदारी रही.
गुरुवार को संपन्न इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. सही मार्गदर्शन और मंच मिलने पर ये बच्चे भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा सकते हैं.
0 Comments