यह निर्णय 21 मई को प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, इटाढ़ी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- सचिव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

- इटाढ़ी प्रखंड की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ फैसला
- शिक्षा विभाग में मची हलचल, नावानगर के बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय, चिलहर में कार्यरत एक शिक्षिका को बिना सूचना लगातार अनुपस्थित रहने और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. यह निर्णय 21 मई को प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, इटाढ़ी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- सचिव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित शिक्षिका 2 दिसंबर 2022 से विद्यालय से बिना सूचना गायब हैं. विभाग द्वारा उन्हें 7 अप्रैल और 30 अप्रैल 2025 को दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने न तो जवाब दिया और न ही कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई.
शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीर कर्तव्यहीनता मानते हुए बिहार राज्य पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 की कंडिका 17 और 18 का उल्लंघन माना और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी का आदेश जारी किया.
सभी सदस्यों का मानना था कि इस तरह की लापरवाही छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित करती है और विभागीय अनुशासन को भी नुकसान पहुंचाती है. इसलिए नियमानुसार सेवा समाप्ति आवश्यक थी. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह फैसला सभी पक्षों को पर्याप्त अवसर देने के बाद और नियमों का पालन करते हुए लिया गया है.
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले नावानगर प्रखंड के तीन शिक्षकों को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सेवा से हटाया गया था. अब इटाढ़ी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है. जानकारों का कहना है कि यदि अन्य प्रखंडों में भी नियमित जांच हो, तो इस तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं.
0 Comments