जैसे ही वह गाड़ी से उतरे, तभी पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए. हमले में अर्जुन को सिर में भी गोली लगी थी.
- वाराणसी ले जाने के क्रम में हुई मौत, एसपी शुभम आर्य ने परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर की पुष्टि.
- पुलिस इनपुट्स के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी, चौसा थर्मल गेट पर हुआ था हमला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : युवा राजद नेता अर्जुन यादव की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में मौत हो गई. वह राष्ट्रीय जनता दल के मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भी थे . मृत्यु की औपचारिक पुष्टि पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने की है. उन्होंने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस अब इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुट गई है और प्राप्त इनपुट्स के आधार पर अपराधियों को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. उधर इस घटना से आक्रोशित राजद जिलाध्यक्ष अन्य नेताओं के साथ चौसा गोला के समीप धरने पर बैठ गए हैं. वह सड़क किनारे धरना दे रहे हैं. उनकी यह मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
एसपी शुभम आर्य ने कहा, "मुझे परिजनों से जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार अर्जुन यादव की मौत हो चुकी है. हम इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए टीम बनाकर तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा."
बता दें कि सोमवार की दोपहर चौसा थर्मल पावर प्लांट के गेट के पास राजद नेता अर्जुन यादव पर घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. उन्हें सिर समेत कई जगहों पर गोलियां लगी थीं. घायल अर्जुन यादव को पहले बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
घात लगाए बैठे बाइक द्वारा अपराधियों ने मारी गोलियां :
राजनीतिक रूप से सक्रिय और ठेकेदारी पेशे से भी जुड़े अर्जुन यादव सोमवार की दोपहर अपनी थार गाड़ी से चौसा थर्मल पावर प्लांट के गेट पहुंचे थे. जैसे ही वह गाड़ी से उतरे, तभी पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए. हमले में अर्जुन को सिर में भी गोली लगी थी.
इस वारदात के बाद बक्सर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि यह तीसरे दिन लगातार तीसरी बड़ी आपराधिक घटना है. अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं.
वीडियो :
0 Comments