इस जनसभा को सफल बनाने के लिए एनडीए ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को बक्सर नगर भवन में आयोजित बैठक के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश प्रवक्ता भाजपा युवा मोर्चा अमित पांडेय के नेतृत्व की रही.
- ज्योति प्रकाश चौक पर अमित पांडेय ने किया प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्रियों का ग्रैंड वेलकम
- दिलीप जायसवाल और नित्यानंद राय ने दिखाई हरी झंडी, बक्सर से बिक्रमगंज तक चलेगा प्रचार अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को बिक्रमगंज में होने वाले ऐतिहासिक आगमन को लेकर बक्सर में चुनावी माहौल गर्म हो गया है. इस जनसभा को सफल बनाने के लिए एनडीए ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को बक्सर नगर भवन में आयोजित बैठक के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश प्रवक्ता भाजपा युवा मोर्चा अमित पांडेय के नेतृत्व की रही.
कार्यक्रम से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बक्सर आगमन हुआ. इन सभी नेताओं का अमित पांडेय ने ज्योति प्रकाश चौक पर भव्य स्वागत किया. फूल-मालाओं, नारों और उत्साही कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच इस स्वागत कार्यक्रम ने राजनीतिक हलकों में खासा ध्यान खींचा.
स्वागत समारोह के बाद अमित पांडेय द्वारा विशेष रूप से तैयार प्रचार रथ को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार रथ बक्सर सहित शाहाबाद क्षेत्र के गांव-गांव घूमकर प्रधानमंत्री मोदी के बिक्रमगंज आगमन की सूचना देगा और लोगों को जनसभा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा.
बक्सर नगर भवन में हुई बैठक में जनसभा की सफलता के लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं. इस मौके पर अमित पांडेय ने कहा कि बक्सर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग 30 मई को बिक्रमगंज की ओर रवाना होंगे. उन्होंने इसे शाहाबाद के लिए गौरवशाली अवसर बताया.
बैठक में भाजपा के साथ-साथ जदयू और हम पार्टी के नेता भी मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. प्रचार रथ के जरिए अब हर गली-मोहल्ले तक प्रधानमंत्री के संदेश को पहुंचाया जाएगा, जिससे रैली में बड़ी संख्या में जनसमूह जुटे.
0 Comments