बक्सर हाइवे पर हादसा : दुल्हन की गाड़ी पलटी, मासूम बच्ची और युवक की मौके पर मौत ..

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार तेज थी और एक मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वाहन पलट गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को भी जानकारी दी गई.











                                           




  • शादी से लौट रही बारात में हुआ दर्दनाक हादसा, बोलेरो पलटने से कई घायल
  • सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार सिंह ने घायलों की तुरंत मदद कर पहुंचाया अस्पताल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : NH-922 पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब शादी से लौट रही एक बोलेरो गाड़ी रामगढ़ गांव के पास पलट गई. इस दुर्घटना में एक वर्षीय मासूम बच्ची और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और शादी का जश्न मातम में बदल गया.

जानकारी के अनुसार, चक्की थाना क्षेत्र के भरियार गांव निवासी संजय बिंद के बेटे की शादी ब्रह्मपुर नगर पंचायत स्थित एक मैरिज हॉल में तय थी. शुक्रवार को शादी सम्पन्न होने के बाद सभी बाराती बोलेरो व अन्य वाहनों से भरियार लौट रहे थे. रात करीब 9 बजे रामगढ़ गांव के समीप NH-922 पर बोलेरो अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई.

इस हादसे में भरियार गांव निवासी कीनू बिंद के पुत्र मनु बिंद (30 वर्ष) और भोजपुर जिले के चारघाट चनउर गांव निवासी सुमित बिंद की एक वर्षीय पुत्री राधिका की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया कि बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल ब्रह्मपुर आई थी, जहां उसकी मां के भाई की शादी थी.

हादसे की जानकारी मिलते ही एलआइसी अभिकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और घायलों की मदद में लग गए. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का उपयोग कर घायलों को सबसे पहले रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने सभी को बक्सर सदर अस्पताल भेजा और स्वयं भी पूरी रात अस्पताल में रहकर मरीजों की देखरेख में जुटे रहे.

ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार तेज थी और एक मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वाहन पलट गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को भी जानकारी दी गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

घटना के बाद भरियार गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों को उजागर करता है.










Post a Comment

0 Comments