डीडीसी आकाश चौधरी और एसडीएम अविनाश कुमार ने किया बक्सर में पदभार ग्रहण ..

कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि वे क्षेत्रीय भ्रमण के माध्यम से सीधे लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे ताकि जमीनी समस्याओं को समझकर तत्काल कार्रवाई की जा सके.

मंत्री जनक राम को पुष्पगुच्छ देते डीडीसी आकाश चौधरी नए एसडीएम का स्वागत करते निवर्तमान एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा









                                           




  • पूर्व एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
  • जनसुनवाई, पारदर्शिता और योजनाओं की निगरानी को बताया प्राथमिकता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में हुए प्रशासनिक बदलाव के बाद नए अधिकारियों ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) के रूप में अविनाश कुमार और उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के रूप में आकाश चौधरी ने बक्सर में पदभार ग्रहण किया. एसडीएम का कार्यभार ग्रहण करते समय पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.

नवपदस्थापित एसडीएम अविनाश कुमार बांका जिले में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि वे क्षेत्रीय भ्रमण के माध्यम से सीधे लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे ताकि जमीनी समस्याओं को समझकर तत्काल कार्रवाई की जा सके.

डीडीसी आकाश चौधरी 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पूर्व समस्तीपुर के रोसड़ा में एसडीएम के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि जिले में चल रही विकास योजनाओं की गति बढ़ाना और लाभुकों तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा.

पूर्व एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिनकी हाल ही में प्रोन्नति हुई है, ने बक्सर में अपने कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि उन्होंने जनता के विश्वास के साथ कार्य किया. उन्होंने विश्वास जताया कि नए एसडीएम जिले के प्रशासन को और मजबूती प्रदान करेंगे.

बक्सर में इन दोनों अधिकारियों के पदभार ग्रहण करने के बाद आम लोगों को बेहतर प्रशासन, त्वरित जनसुनवाई और योजनाओं के प्रभावी संचालन की उम्मीद है.










Post a Comment

0 Comments