पंचायत स्तर पर चौपालों के प्रति जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है, वह आने वाले समय में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार का संकेत है. डॉ. पांडेय ने यह भी दोहराया कि बक्सर जिला कांग्रेस राहुल गांधी की दूरदर्शी सोच और दिशा-निर्देशों को पूरी ईमानदारी से जमीन पर उतारने के लिए कृतसंकल्पित है.
![]() |
कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता |
मनीष पटेल ने किया कार्यक्रम का निरीक्षण, डॉ. मनोज पांडे बोले- जनता के दरवाजे पर हर समय मौजूद रहेगी कांग्रेस
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर और चौसा प्रखंडों में शनिवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा जन आक्रोश चौपाल और घर-घर झंडा कांग्रेस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मनीष पटेल की विशेष उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन निलंबित जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने किया.
मनीष पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बक्सर जिला कांग्रेस प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कर रही है, जो प्रशंसनीय है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस के सिद्धांतों को लोगों तक ले जाकर पार्टी को और मजबूत बनाएं.
डॉ. मनोज पांडेय ने जन चौपाल में बक्सर व राजपुर क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की जाएगी. डॉ. पांडेय ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस का दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला था और आगे भी खुला रहेगा. जिला कांग्रेस कमेटी हर जनसमस्या के समाधान और अन्याय के खिलाफ डटकर खड़ी है.
उन्होंने बताया कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर चौपालों के प्रति जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है, वह आने वाले समय में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार का संकेत है. डॉ. पांडेय ने यह भी दोहराया कि बक्सर जिला कांग्रेस राहुल गांधी की दूरदर्शी सोच और दिशा-निर्देशों को पूरी ईमानदारी से जमीन पर उतारने के लिए कृतसंकल्पित है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान आने वाले दिनों में बक्सर जिले के लिए एक मिसाल बनेगा. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश चौपाल और घर-घर झंडा कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुन रही है और समाधान के लिए गंभीर प्रयास कर रही है.
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पांडे, संजय कुमार दुबे, प्रखंड अध्यक्ष राजा रमन पांडेय, वीरेंद्र राम, जितेंद्र राम, महेंद्र राम, लालजी राम, हरिंदर राम, कमलेश राम, महिमा शंकर उपाध्याय, रविंद्र कुमार राय, अजय कुमार यादव, रंजीत गिरी, जितेंद्र गोस्वामी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और राहुल गांधी की सोच को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया.
0 Comments