रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चला अभियान, चोरी के मोबाइल के साथ एक पकड़ा गया ..

बताया कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नियमित रूप से गश्त और निगरानी की जा रही है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके. 










                                           




  • -ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने की बड़ी कार्रवाई
  • गठित टीम ने प्लेटफॉर्म पर निगरानी के दौरान पकड़ा आरोपी, कानूनी कार्रवाई जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो से एक व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया. आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज निवासी राजेश वर्मा के रूप में हुई है. पकड़े गए व्यक्ति को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी थाना बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशन में 'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. सोमवार को उक्त टीम द्वारा गश्त व सतर्क निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ. जांच करने पर उसके पास से चोरी का एक स्मार्ट मोबाइल बरामद किया गया.

टीम ने बिना देरी किए आरोपी को पकड़कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे जीआरपी थाना के हवाले कर दिया. इस पूरी कार्रवाई में गठित टीम के सदस्य एएसआई उमेश कुमार राय, आरक्षी एस. एन. एस. यादव तथा राजमुकुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नियमित रूप से गश्त और निगरानी की जा रही है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके. गठित टीम दिन-रात एक कर यात्रियों से संबंधित अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है. साथ ही यात्रियों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल या जीआरपी को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

रेलवे सुरक्षा बल बक्सर पोस्ट द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार गहन जांच व कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है. स्टेशन परिसर व ट्रेनों में चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निगरानी व्यवस्था को और भी सख्त किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.










Post a Comment

0 Comments