वीडियो : डी.के. कॉलेज डुमरांव के प्राचार्य पर भ्रष्टाचार का आरोप, जलाया पुतला ..

कॉलेज परिसर में शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं है. पूछताछ काउंटर भी सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है. इसके अलावा, छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में गैर शैक्षणिक पदों पर की गई नियुक्तियों में भारी धांधली की गई है.









                                           



  • पुतला दहन कर छात्र मोर्चा ने जताया विरोध
  • बुनियादी सुविधाओं के अभाव और अवैध नियुक्तियों पर जताई नाराजगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव स्थित डी.के. कॉलेज में बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. एनएसयूआई और छात्र राजद के संयुक्त छात्र मोर्चा ने कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र संघ के कोषाध्यक्ष राजू खान ने किया, जबकि संचालन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रंजन राज ने संभाला.

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि वर्तमान प्रभारी प्राचार्य द्वारा बुनियादी सुविधाओं की घोर अनदेखी की जा रही है. कॉलेज परिसर में शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं है. पूछताछ काउंटर भी सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है. इसके अलावा, छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में गैर शैक्षणिक पदों पर की गई नियुक्तियों में भारी धांधली की गई है.

रंजन राज ने कहा कि हरे-भरे पेड़ों की अनावश्यक कटाई कर कॉलेज के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया गया है. छात्रों की समस्याओं की अनदेखी और प्रशासनिक मनमानी के खिलाफ अब छात्र एकजुट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह विरोध केवल एक शुरुआत है. यदि कॉलेज प्रशासन ने जल्द ही स्थिति नहीं सुधारी तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है.

प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने नारेबाजी कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रोष जताया. मौके पर छात्र राजद कॉलेज अध्यक्ष अजय यादव, एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष कृष्णा ओझा, नीतीश कुमार, मुनमुन यादव समेत कई छात्र उपस्थित रहे.

प्रदर्शन के बाद छात्र नेताओं ने स्थानीय प्रशासन से मांग की कि कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रों की समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन को जिला मुख्यालय तक ले जाया जाएगा.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments