उन्होंने देखा कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा है और पीछे का दरवाज़ा टूटा हुआ है. जांच करने पर पता चला कि चोरों ने अलमारियों और बक्सों को तोड़कर बेटी की शादी के लिए जमा किए गए कीमती गहनों और नकदी को चुरा लिया है.
परिवार मुंडन समारोह में गया था. पीछे के रास्ते घुसे चोर
लोगों ने गश्ती पर उठाए सवाल, पुलिस जांच में जुटी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र में स्थित सिंचाई विभाग के सरकारी आवास में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस सरकारी आवास से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के गहनों और 80 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. यह घटना तब हुई जब घर के मालिक लाल बाबू ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ गाजीपुर में एक मुंडन समारोह में शामिल होने गए थे.
लाल बाबू ठाकुर, जो सोन नहर प्रमंडल के अंतर्गत सिंचाई विभाग में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, बुधवार को जब परिवार समेत लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा है और पीछे का दरवाज़ा टूटा हुआ है. जांच करने पर पता चला कि चोरों ने अलमारियों और बक्सों को तोड़कर बेटी की शादी के लिए जमा किए गए कीमती गहनों और नकदी को चुरा लिया है.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि थाने के इतने नजदीक ऐसी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है.
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
0 Comments