सूचना मिली थी कि दो युवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चक्की क्षेत्र के निशान सिंह के टोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें शराब बरामद हुई.
- चक्की थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
- उत्तर प्रदेश से लाकर बिहार में बेचने की थी तैयारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब तस्करों की गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को बक्सर जिले के चक्की थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें 24 बोतल बीयर, 24 बोतल अंग्रेजी शराब और एक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक जब्त की गई है.
गिरफ्तार युवकों की पहचान जयभगवान चौधरी और टिंकू कुमार के रूप में हुई है. दोनों बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव के निवासी हैं. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि दो युवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चक्की क्षेत्र के निशान सिंह के टोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें शराब बरामद हुई.
शराब तस्करों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने माना कि वे उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में बेचने के उद्देश्य से लाए थे. उत्पाद अधीक्षक दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्करों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. गुप्त सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई और दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. दोनों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
बक्सर में बढ़ी शराब तस्करों पर सख्ती
बक्सर जिले में हाल के दिनों में शराब तस्करी के मामलों में वृद्धि देखी गई है. ऐसे में प्रशासन ने सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है. उत्पाद विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इस मामले में जब्त की गई शराब और बाइक को थाने में रखा गया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
0 Comments