वीडियो : तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, दूल्हे के भाई समेत दो गिरफ्तार ..

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दूल्हे के भाई राम एकबाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.









                                           




  • चार देशी कट्टा और कारतूस बरामद, 12 आरोपी फरार
  • एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने की त्वरित कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिहरी में आयोजित एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की सूचना पर बक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दूल्हे के भाई राम एकबाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं, अन्य 12 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 09 जून 2025 को राजपुर थाना को सूचना मिली थी कि ग्राम डिहरी निवासी श्याम नारायण राजभर के घर आयोजित तिलक समारोह में दूल्हे का भाई राम एकबाल अपने अन्य साथियों के साथ अवैध हथियार लेकर हर्ष फायरिंग कर रहा है. सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई.

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम डिहरी पहुंचकर श्याम नारायण राजभर के घर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही राम एकबाल और उसके साथी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस बल ने मौके पर दो अभियुक्तों को पकड़ लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दूल्हे के भाई राम एकबाल, पिता श्याम नारायण राजभर और चांद उर्फ बनवा, पिता भरत चौधरी, दोनों निवासी ग्राम डिहरी, थाना राजपुर, जिला बक्सर के रूप में हुई है. दोनों के पास से चार अवैध देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया.

इस मामले में राजपुर थाना कांड संख्या 155/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, अन्य 12 आरोपी जो मौके से फरार हो गए थे, उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक बक्सर ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में अवैध हथियारों का प्रयोग और हर्ष फायरिंग जैसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.

इस कार्रवाई में एसडीपीओ के साथ ही राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, पु०अ०नि० रौशन अली तथा राजपुर थाना के सशस्त्र बल के जवानों की विशेष भूमिका रही. पुलिस टीम की तत्परता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है.

बक्सर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या हर्ष फायरिंग की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 06183-295039 पर दें. बक्सर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments